गर्मियों में बनाए मैंगो मिंट लस्सी, स्वाद के साथ मिलेगी ठंडक #Recipe

By: Ankur Tue, 11 May 2021 09:34:10

गर्मियों में बनाए मैंगो मिंट लस्सी, स्वाद के साथ मिलेगी ठंडक #Recipe

गर्मियों के इन दिनों में अपने आहार में ऐसी चीजों को शामिल किया जाता हैं जो शरीर को ठंडक प्रदान करें। ऐसे में आज हम आपके लिए मैंगो मिंट लस्सी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो स्वाद के साथ ठंडक देने का काम भी करेगी। इसका स्वाद सभी को पसंद आएगा और हर दिन पीने की चाहत उठेगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 2 बड़े आम
- 4 बड़े चम्मच चीनी
- 3 बड़े चम्मच ताजा पुदीने की पत्ती बारीक कटी हुई
- 1 छोटा चम्मच स्टार एनाइस पाउडर
- 1 छोटा चम्मच छोटी इलायची पाउडर

mango mint lassi recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मैंगो मिंट लस्सी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 4 कप सादा दूध या दही
- थोड़ी सी पुदीनापत्ती कटी हुई सजाने के लिए

बनाने की विधि

- मैंगो-मिंट लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले तो आम को छील कर छोटे टुकड़ों में काट लें।
- आम, पुदीना, दही और फिर सारी सामग्री को ब्लैंडर में डाल कर अच्छे से मिक्स होने तक ब्लैंड करें।
- ब्लैंडर खोलकर इसे एक बार चेक कर लें। सभी सामग्री अच्छे से ब्लैंड हो गई हों तो इसमें आइस क्यूब डालकर एक बार फिर ब्लैंडर चलाएं।
- अब लस्सी को ग्लास में डालकर पुदीना पत्ती से गार्निश कर ठंडा-ठंडा ही पिए और पिलाएं।

ये भी पढ़े :

# चटपटे स्नैक्स में आजमाए 'पालक पनीर टिक्की', स्वाद ऐसा जो दिल को भाए #Recipe

# स्ट्रीट फूड में पसंदीदा जायकों में से एक है 'आलू टिक्की चाट', स्वाद चुटकियों में बना देती चटपटा, ये है रेसिपी

# इस कारोनकाल में इम्यूनिटी को मजबूत करेगा यह स्वादिष्ट काढ़ा #Recipe

# डेज़र्ट के तौर पर लें कॉफी आइस्क्रीम का मजा, बनाना हैं बहुत आसान #Recipe

# महिलाएं व्रत में आजमा सकती हैं पनीर की खीर सहित ये 4 लजीज व्यंजन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com