गर्मियों में रसीले आमों से बनाए मैंगो कस्टर्ड, पेट भर जाएगा मन नहीं #Recipe
By: Ankur Fri, 21 May 2021 09:35:02
गर्मियों के इन दिनों में सभी को ठंडे आहार और पेय पदार्थ की चाहत उठती हैं। ऐसे में कई लोग आइसक्रीम तो कई फ्रूट क्रीम खाना पसंद करते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए रसीले आमों से बना मैंगो कस्टर्ड बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसके बेहतरीन स्वाद के आगे आप आइसक्रीम को भी भूल जाएंगे। इसे खाने से आपका पेट भर जाएगा लेकिन मन नहीं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
3/4 कप (150 ग्राम) - चीनी
1/4 कप से थोड़ा सा अधिक - वनीला कस्टर्ड
1 लीटर (फुल क्रीम) - दूध
400 ग्राम - आम (चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
बनाने की विधि
कस्टर्ड बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक बर्तन में दूध रखें और इसे उबलने दें, लगभग 3/4 कप ठंडा दूध अलग से रख लें। अब इस ठंडे दूध में कस्टर्ड पाउडर डालकर अच्छी तरह तब तक घोलिए जब तक कि कस्टर्ड की गुठलियां पूरी तरह से खत्म न हो जाएं। दूध में उबाल आने के 4-5 मिनट बाद तक दूध को उबलने दें। दूध में कस्टर्ड घोल डालते जाइए और दूध को बड़े चम्मच से चलाते जाएं। इस तरह से सारा कस्टर्ड घोल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें।
इसमें चीनी भी मिला दें। कस्टर्ड को दूध के साथ लगातार चलाते हुये, लगभग 10 मिनट तक गाढ़ा होने तक पका लें। इसके बाद आंच बंद कर दें। कस्टर्ड ठंडा होने के बाद इसमें आम के टुकड़े डालकर मिला लें। तैयार मैंगो कस्टर्ड को 2 घंटे के लिये फ्रिज में रख दें। लीजिए ठंडा और स्वादिष्ट मैंगो कस्टर्ड तैयार है।
ये भी पढ़े :
# गर्मियों में ले घर पर बनी रोज़ आल्मंड आइस्क्रीम का स्वाद #Recipe
# रात के बचे हुए चावल का इस तरह करें इस्तेमाल, बनाए स्वादिष्ट लेमन टोमैटो राइस #Recipe
# इस तरह मिनटों में झटपट बनाएं हरी मिर्च का अचार, बढ़ेगा भोजन का जायका #Recipe
# घर बैठे मीठे का मजा देगी 'मैंगो बर्फी', दिल में बस जाएगा इसका स्वाद #Recipe
# स्नैक्स में बनाए हनी रोस्टेड स्वीट पोटैटो, बच्चों को भी आएंगे पसंद #Recipe