वीकेंड स्पेशल में बनाए लजीज कश्मीरी पुलाव, मिनटों में होंगे तैयार #Recipe

By: Ankur Sat, 03 July 2021 09:29:39

वीकेंड स्पेशल में बनाए लजीज कश्मीरी पुलाव, मिनटों में होंगे तैयार #Recipe

वीकेंड आ चुका हैं जिसमें सभी खाने में कुछ स्पेशल बनाने की चाहत रखते हैं और स्वाद का मजा लेना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कश्मीरी पुलाव बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका लजीज स्वाद सभी को पसंद आता हैं और यह मिनटों में बनकर तैयार हो जाता हैं। पुलाव खाने में टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

बासमती राइस - 2 कप (धोकर पानी में भीगे हुए)
लौंग - 3
जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
दालचीनी स्टिक - 1
इलाइची - 3
तेजपत्ता - 1
दूध - 2 कप
फ्रेश क्रीम - 2 बड़े चम्मच
नमक - स्वाद अनुसार
चीनी - 1 छोटा चम्मच

kashmiri pulao recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

घी - 2 बड़े चम्मच
गुलाब की पंखुड़ियां - 2-3
ड्राई फ्रूट्स - 1/2 कप (कटे हुए)
पानी - 1/2 कप

बनाने की वि​धि

- सबसे पहले एक बाउल में दूध, क्रीम, चीनी, नमक मिलाएं।
- चावल से पानी निकाल कर अलग रख दे।
- पैन में घी गर्म करके जीरा, दालचीनी, तेजपत्ता, इलाइची, लौंग भूनें।
- जब यह चटकने लगे तो इसमें चावल डालकर 2 मिनट फ्राई करें।
- अब इसमें दूध का मिश्रण और पानी डालकर एक उबाल आने दें।
- इसे ढककर धीमी आंच पर पकाएं।
- तैयार कश्मीरी पुलाव में ड्राई फ्रूट्स मिलाएं।
- इसे सर्विंग प्लेट में निकालकर गुलाब की पंखुडियों से गार्निश करके सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# फेज-3 ट्रायल का फाइनल डेटा जारी, डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 65.2% सुरक्षा देती है कोवैक्सीन

# घर के वास्तु को मजबूत करती हैं ये मूर्तियां, खूबसूरती बढ़ाने के लाती हैं खुशियां

# अंगूठा देखकर होगी व्यक्ति की पहचान, जानें किस पर करें भरोसा और कौन दे सकता हैं धोखा

# गाड़ी पर अचानक गिरी बिजली, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

# नाव में बांधकर कुत्ते को बुरी तरह डंडों से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com