गर्मियों में आपको तरोताजा कर देगा जलजीरा, मिनटों में दूर होगी दिनभर की थकान

By: Ankur Mon, 28 June 2021 07:46:38

गर्मियों में आपको तरोताजा कर देगा जलजीरा, मिनटों में दूर होगी दिनभर की थकान

गर्मियों का मौसम जारी हैं जिसमें पसीना बहुत आता हैं तो ऐसे में जितना लिक्विड लिया जाए उतना अच्छा रहता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए जलजीरा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो मिनटों में आपकी दिनभर की थकान को दूर कर देगा और गर्मियों में आपको तरोताजा महसूस करवाएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

ठंडा पानी - 2 गिलास
नींबू - 2
हरा धनिया - 1/2 कप
पुदीना - 1/2 कप
हींग - चुटकीभर
चीनी - स्वाद अनुसार
अदरक का पेस्ट - 1 छोटा चम्मच
अमचूर पाउडर - 1 छोटा चम्मच
काला नमक - 1 छोटा चम्मच

jaljeera recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

सादा नमक - स्वाद अनुसार
जीरा-सौंफ - 2 छोटे चम्मच (भुना और पिसा हुआ)
बूंदी - गार्निश के लिए

बनाने की विधि

- सबसे पहले धनिया और पुदीना को धोकर काट लें।
- अब मिक्सी में धनिया, पुदीना, अदरक का पेस्ट, जीरा-सौंफ, चीनी, हींग, काला नमक, सादा नमक और थोड़े पानी डालकर पीस लें।
- एक जग मेें पानी व तैयार पेस्ट डालकर मिलाएं।
- ऊपर से नींबू का रस डालकर मिलाएं।
- आपका जलजीरा बनकर तैयार है।
- इसे गिलास में भरकर बूंदी से गार्निश करके ठंडा-ठंडा सर्व करें।
- आप इसे और भी चटपटा बनाने के लिए इसमें सोडा पानी और काली मिर्च पाउडर मिला सकती है।

ये भी पढ़े :

# वास्तु का आपकी सेहत से भी हैं गहरा नाता, जानें किस तरह करती हैं प्रभावित

# नीम का पेड़ लाएगा आपके घर में सुख-शांति, दूर होगी जीवन से कंगाली

# छोटी उम्र, बड़ा कारनामा : शेफाली ने भारत के लिए रचा इतिहास, ओवरऑल इस मामले में 5वें स्थान पर

# WTC Final : बुमराह भी आए आलोचकों के निशाने पर! इस पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

# कोटा : 15 साल की किशोरी को बाहर टहलना पड़ा भारी, मजदूरी दिलाने का बहाना बना सुनसान इलाके में किया सामूहिक दुष्कर्म

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com