इस कारोनकाल में इम्यूनिटी को मजबूत करेगा यह स्वादिष्ट काढ़ा #Recipe
By: Ankur Mon, 10 May 2021 09:43:48
कोरोनाकाल जारी हैं जहां देश में हर दिन करीब 4 लाख मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने का ताकि इस बीमारी से लड़ने में मदद मिल सकें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए इम्यूनिटी को मजबूत करने वाला स्वादिष्ट काढ़ा बनाने की Recipe लेकर आए हैं।
आवश्यक सामग्री
पानी - 3 गिलास
अदरक - 1 पीस (कसा हुआ)
दालचीनी - 1 स्टिक
तुलसी के पत्ते - 8-9
अजवाइन - चुटकीभर
शहद - स्वाद अनुसार
गिलोय - 1 तना
काली मिर्च - 4-5 दाने
कच्ची हल्दी - 1 छोटा टुकड़ा
बनाने की विधि
- सभी चीजों को पैन में उबालें।
- मिश्रण के 1/4 होने पर इसे आंच से उतार दें।
- इसे छन्नी की मददद से छान कर इस काढ़े को गुनगुना ही पीएं।
ये भी पढ़े :
# डेज़र्ट के तौर पर लें कॉफी आइस्क्रीम का मजा, बनाना हैं बहुत आसान #Recipe
# महिलाएं व्रत में आजमा सकती हैं पनीर की खीर सहित ये 4 लजीज व्यंजन
# घर में ही ढाबे जैसी चटखारेदार दाल मखनी का स्वाद लेना है तो इस रेसिपी से करें तैयार
# रेड सॉस पास्ता के साथ बनाए बच्चों का वीकेंड स्पेशल, मिलेगा रेस्टोरेंट जैसा स्वाद #Recipe
# क्रंची मैंगो पार्फे का स्वाद देगा गर्मियों में मजा, मिनटों में होगी तैयार #Recipe
# इस तरह बनाए बिना तेल वाला आम का अचार, चटपटा स्वाद बना देगा दीवाना #Recipe