स्नैक्स में ट्राई करें बेक्ड चीज़ फिंगर्स, बच्चों के साथ बड़ों का भी करेगा मन #Recipe
By: Ankur Wed, 10 Mar 2021 09:24:38
देखा जाता हैं कि स्नैक्स में अधिकतर ऐसी चीजें बनती हैं जो तेल में फ्राई होती हैं जिसे आजकल लोग सेहत के लिहाज से कम ही खाना पसंद करते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए फ्राई नहीं बल्कि बेक्ड चीज़ फिंगर्स बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इसे बच्चे हो या बड़े सभी का खाने का मन करेगा। तो आइये जानते है इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 1 कप मैदा
- 2 टेबलस्पून पनीर (मैश किया हुआ)
- 1 टेबलस्पून चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- 3 टेबलस्पून घी
- ठंडा पानी
बनाने की विधि
- सारी सामग्री को मिलाकर गूंध लें। 25 मिनट तक ढंककर रखें।
- लोई बेलकर लंबी-लंबी स्ट्राइप्स में काटें।
- इन स्ट्राइप्स को रोलकर चिकनाई लगे बेकिंग ट्रे में रखें।
- ब्रश से घी लगाकर प्रीहीट अवन में 150 डिग्री से. पर सुनहरा होने तक बेक करें।
ये भी पढ़े :
# ब्रेड पेस्ट्री देगी ऐसा लाजवाब स्वाद जो बना दें आपका दिन #Recipe
# कश्मीरी शुफ्ता के साथ करें मेहमानों का स्वागत, सभी करेंगे आपकी तारीफ़ #Recipe
# स्पेशल में बनाए कश्मीरी पनीर मसाला, स्वाद जो सभी के दिल को भाए #Recipe
# पंजाबी स्टाइल दाल फ्राई से बनाए वीकेंड को स्पेशल, लाजवाब स्वाद बना देगा दीवाना #Recipe
# सैंडविच उत्तपम के साथ करें दिन की शुरुआत, लाजवाब स्वाद बना देगा आपका दिन #Recipe