स्नैक्स में आजमाए चीज़ कटलेट, दिन की चाय होगी मजेदार #Recipe
By: Ankur Sat, 03 July 2021 09:38:16
वीकेंड के दिनों में सभी आराम करते हुए खाने का मजा उठाना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए चीज़ कटलेट बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो दिन की चाय का मजा और बढ़ाने का कम करेंगे। घर बैठे-बैठे इन स्नैक्स का स्वाद आपक मन को खुश कर देगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 1/4 कप चावल का आटा
- 1/4 कप बेसन
- 1/4 कप आलू (उबले हुए)
- 1 टेबलस्पून गाजर (बारीक़ कटे हुए)
- 1 टेबलस्पून पत्तागोभी (बारीक़ कटे हुए)
- 1 टेबलस्पून प्याज़ (बारीक़ कटे हुए)
- 1 टीस्पून सोया सॉस
- 1 टीस्पून चिली सॉस
- थोड़ा-सा ब्रेड का चूरा
- 2 बेसिल लीव्स
- नमक स्वादानुसार
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- 3-4 चीज़ स्टिक (आधे इंच मोटे टुकड़ों में कटे हुए)
- तलने के लिए तेल
बनाने की विधि
- चावल के आटे में आलू, गाजर, पत्तागोभी, प्याज़, सोया व चिली सॉस, बेसिल लीव्स, बेसन, नमक, कालीमिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- इस मिश्रण को हथेली पर फैलाएं और बीच में चीज़ स्टिक रखकर अच्छी तरह कवर कर दें।
- ब्रेड के चूरे में लपेट लें।
- कड़ाही में तेल गरम करके चीज़ी कॉकटेल को सुनहरा होने तक तल लें।
ये भी पढ़े :
# वीकेंड स्पेशल में बनाए लजीज कश्मीरी पुलाव, मिनटों में होंगे तैयार #Recipe
# फेज-3 ट्रायल का फाइनल डेटा जारी, डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 65.2% सुरक्षा देती है कोवैक्सीन
# घर के वास्तु को मजबूत करती हैं ये मूर्तियां, खूबसूरती बढ़ाने के लाती हैं खुशियां
# अंगूठा देखकर होगी व्यक्ति की पहचान, जानें किस पर करें भरोसा और कौन दे सकता हैं धोखा
# गाड़ी पर अचानक गिरी बिजली, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे