शाम की चाय के साथ उठाए साउथ इंडियन स्नैकस चना दाल वड़ा का मजा #Recipe
By: Ankur Tue, 04 May 2021 09:38:18
शाम को चाय के साथ कुछ चटपटा खाने की चाहत मन में उठती ही हैं। ऐसे में रोज पकौदेका स्वाद लेकर बोरियत आने लगती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए साउथ इंडियन स्नैकस चना दाल वड़ा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद आपका दिल जीत लेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 1 कप चना दाल (भिगोई हुई)
- आधा कप कटा हुआ प्याज़
- आधा टीस्पून हींग पाउडर
- आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट
- 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- थोड़ा सा हरा धनिया
- थोड़े-से करीपत्ते
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
बनाने की विधि
- दाल का पानी निथारकर मिक्सर में बिना पानी मिलाए दरदरा पीस लें।
- तलने के लिए तेल को छोड़कर बची हुई सारी सामग्री मिलाकर मीडियम साइज़ के वड़े बनाएं।
- कड़ाही में तेल गरम करके वड़ों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें।
- नारियल चटनी के साथ सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# बच्चों के स्पेशल मेन्यु में बनाए इटालियन स्पेगेटी, लजीज स्वाद बना देगा दीवाना #Recipe
# इस तरह घर पर ही बनाए दही पापड़ी चाट, सभी करेंगे इसके स्वाद की तारीफ #Recipe
# इफ़्तार का मजा दोगुना करेगी 'रबड़ी खीर', सभी को पसंद आएगी इसकी मिठास #Recipe
# अंडा बिरयानी के साथ खोलें अपना रोजा, स्वादिष्ट होगा आपका इफ्तार #Recipe
# गर्मियों में इस तरह बनाए कोल्ड कॉफी, स्वाद और शरीर दोनों को मिलेगी ठंडक #Recipe