बन पिज्जा के साथ करे बच्चों को सरप्राइज, लाएगा उनके चहरे पर मुस्कान #Recipe

By: Ankur Wed, 08 Sept 2021 08:46:25

बन पिज्जा के साथ करे बच्चों को सरप्राइज, लाएगा उनके चहरे पर मुस्कान #Recipe

बच्चों की एक मुस्कान को देखने के लिए पेरेंट्स बहुत कुछ करते हैं। घर पर उन्हें खुश रखने के लिए ही उनके पसंदीदा व्यंजन भी बनाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बन पिज्जा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिससे आप अपने बच्चों को सरप्राइज कर पाएंगे और उनके चहरे पर मुस्कान लाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

बन्स - 4
शिमला मिर्च - 1/2 कप (बारीक कटी)
प्याज - 1/2 कप (बारीक कटा)
पनीर - 1/2 कप (कद्दुकस किया0
नमक - स्वाद अनुसार
बटर - जरूरत अनुसार

bun pizza recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

पिज्जा सॉस - जरूरत अनुसार
चिली फ्लेक्स - जरूरत अनुसार

बनाने की विधि

- सबसे पहले बन को ऊपर से काट बीच में से ब्रेड को बाहर निकाल दें।
- एक बाउल में सब्जियां, नमक डालकर मिलाएं।
- बन की खाली जगह में पिज्जा सॉस लगाएं।
- अब इसमें सब्जियां और पनीर डालकर ऊपर से मक्खन लगाएं।
- बन्स को 3 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें।
- चिली फ्लेक्स से इसे गार्निश करके सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com