बैंगन तवा फ्राई के स्वाद का जायका बना देगा आपको दीवाना #Recipe

By: Ankur Fri, 02 July 2021 08:36:25

बैंगन तवा फ्राई के स्वाद का जायका बना देगा आपको दीवाना #Recipe

घर में बैंगन की सब्जी आमतौर पर बनाई जाती हैं और इसे स्पेशल बनाने के लिए बैंगन का भरता बना लिया जाता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए बैंगन तवा फ्राई बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसके स्वाद का जायका आपको दीवाना बना देगा और आप इसे हमेशा खाना पसंद करेंगे। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

बैंगन - 2 मध्‍यम आकार के
सरसों का तेल - 4 चम्‍मच
बेसन - 3 चम्‍मच
हरा धनिया - बारीक कटा हुआ
हरी मिर्च - 2
अदरका का पेस्ट - ½ चम्मच
हींग - ½ पिंच
जीरा - ½ छोटा चम्मच
धनिया पाउडर - 1 चम्मच

baingan tawa fry recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

अमचूर - ¼ छोटा चम्मच
गरम मसाला - ¼ छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर - ¼ छोटा चम्मच
नमक - स्वादानुसार

बनाने की विधि

बैंगन तवा फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बेसन, कटी हुई हरी मिर्च, अदरक, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, हींग, अमचूर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर और हरा धनिया डालकर मिलाएं। इसके बाद बैंगन को मोटे गोल टुकड़ों में काट लें। फिर एक-एक टुकड़े को मसाले में डालकर दोनों ओर से मसाले में लपेटें। इसके बाद तवे को गैस पर रख कर गरम कर लें और इस पर थोड़ा सा तेल डालकर बैंगन को धीमी आंच पर फ्राई करें। बैंगन को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लें। इसी तरह सारे बैंगन सेक कर निकालें और फिर इसे हरा धनिये से गार्निश कर पूरी या पराठा के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट में बनाए Sooji Toast, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com