स्वाद के साथ सेहत भी देता हैं आंवला मुरब्बा, इम्युनिटी करें मजबूत #Recipe

By: Ankur Wed, 12 May 2021 09:02:18

स्वाद के साथ सेहत भी देता हैं आंवला मुरब्बा, इम्युनिटी करें मजबूत #Recipe

गर्मियों के मौसम में आंवलों की बहुत आवक रहती हैं जो कि स्वाद देने के साथ ही सेहत भी बनाने का काम करता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए आंवला मुरब्बा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बेहतरीन स्वाद देने के साथ ही इम्युनिटी को मजबूत करने का काम करें। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 किलो आंवला
- सवा किलो शक्कर
- 4 ग्राम सिट्रिक एसिड
- आधा-आधा टीस्पून फिटकरी (हर बार के लिए)

amla murabba recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,आंवला मुरब्बा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- आंवले को धोकर चाकू या कांटे की सहायता से उसमें थोड़े छेंद कर दें।
- 2 लीटर पानी में आधा चम्मच फिटकरी घोल लें।
- इस पानी में आंवले को 24 घंटे तक डुबोकर रखें।
- इसके बाद आंवले को एक बार और फिटकरी के पानी से धोएं और 2 मिनट तक तेज़ आंच पर उबालें।
- शक्कर को तीन चौथाई पानी में उबालकर चाशनी तैयार कर लें।
- अब आंवले को चाशनी में 24 घंटे तक डुबोकर रखें।
- चाशनी से निकाल लें और चाशनी को फिर से गर्म करें।
- इसमें सिट्रिक एसिड डालें।
- अब चाशनी को छान लें और आंवला को फिर से इसमें डुबोएं।
- आंवले को चाशनी से निकालकर, चाशनी को उबालना और फिर से आंवला डालने की इस प्रक्रिया को 4 बार दोहराएं।
- तैयार हुए मुरब्बे को जार में भर दें।
- मुरब्बा बनाने की इस प्रक्रिया में 5 दिन लग सकते हैं।
- तैयार मुरब्बा तीन माह तक चल सकता है।

ये भी पढ़े :

# गर्मियों में बनाए मैंगो मिंट लस्सी, स्वाद के साथ मिलेगी ठंडक #Recipe

# चटपटे स्नैक्स में आजमाए 'पालक पनीर टिक्की', स्वाद ऐसा जो दिल को भाए #Recipe

# स्ट्रीट फूड में पसंदीदा जायकों में से एक है 'आलू टिक्की चाट', स्वाद चुटकियों में बना देती चटपटा, ये है रेसिपी

# इस कारोनकाल में इम्यूनिटी को मजबूत करेगा यह स्वादिष्ट काढ़ा #Recipe

# डेज़र्ट के तौर पर लें कॉफी आइस्क्रीम का मजा, बनाना हैं बहुत आसान #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com