सूजी की खीर : रूटीन डेजर्ट की जगह इस स्पेशल डिश को बनाएं अपनी खुशियों का साथी #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 24 July 2024 5:07:25

सूजी की खीर : रूटीन डेजर्ट की जगह इस स्पेशल डिश को बनाएं अपनी खुशियों का साथी #Recipe

खीर एक पारंपरिक डेजर्ट है जो भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। ये कई तरीकों से तैयार की जाती है। आम तौर पर त्योहारों और खास अवसरों के आस-पास ड्राई फ्रूट्स से भरी खीर बनाई जाती है। आज हम आपको सूजी की खीर बनाना बताएंगे। इसे बनाने के लिए तीन मुख्य सामग्रियों सूजी, दूध और चीनी का इस्तेमाल किया जाता है। आप चावल की खीर जैसी नियमित डेजर्ट से ऊब चुके हैं, तो ये इस डिश को आजमा सकते हैं। ये झटपट तैयार हो जाती है। यह स्वादिष्ट होने के साथ पोषण के लिहाज से भी काफी बढ़िया है। सूजी में फाइबर होता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। साथ ही यह डायबिटीज के जोखिम को भी कम करती है। यह आयरन से भी भरपूर होती है। यह इम्यूनिटी बढ़ाती है।

sooji ki kheer,sooji ki kheer sweet dish,sooji ki kheer dessert,sooji ki kheer tasty,sooji ki kheer healthy,sooji ki kheer delicious,sooji ki kheer festival,sooji ki kheer special occasion,sooji ki kheer recipe,sooji ki kheer ingredients

सामग्री (Ingredients)

भुने काजू – 4 बड़े चम्मच
दूध – 6 कप
सूजी – 6 बड़े चम्मच
किशमिश – 2 बड़े चम्मच
घी – 2 बड़े चम्मच
चिरौंजी – 2 चम्मच
चीनी – 9 बड़े चम्मच
हरी इलायची - 10

sooji ki kheer,sooji ki kheer sweet dish,sooji ki kheer dessert,sooji ki kheer tasty,sooji ki kheer healthy,sooji ki kheer delicious,sooji ki kheer festival,sooji ki kheer special occasion,sooji ki kheer recipe,sooji ki kheer ingredients

विधि (Recipe)

- एक पैन में घी गरम करें और सूजी डालें। सूजी को समान रूप से भूनने के लिए भूनते रहें।
- आंच धीमी रखें और सूजी का रंग सुनहरा होने तक इंतजार करें। अब भुने हुए काजू डालें।
- दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएं, फिर इसमें चीनी डालें। तब तक अच्छी तरह मिलाएं जब तक कि सभी सामग्री अच्छी तरह से मिक्स न हो जाएं।
- खीर को उबलने दें ताकि खीर थोड़ी गाढ़ी हो जाए। इस बीच, बाहरी परत को हटाने के बाद इलायची के दानों को बारीक पीस लें।
- खीर गाढ़ी होने पर इसमें किशमिश, इलायची पाउडर और चिरौंजी डाल दें।
- इसे लगातार चलाते रहें। खीर पक जाने के बाद गैस बंद कर दें। इसे कमरे के तापमान पर आने दें और परोसें।
- आप इसे किसी एअर टाइट कंटेनर में भरकर भी रख सकते हैं और ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# पनीर बटर मसाला : खास अवसर और त्योहार पर बना सकते हैं यह डिश, होता है भरपूर प्रोटीन #Recipe

# हैदराबाद: IAS अधिकारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, विकलांगता कोटा पोस्ट के बाद खड़ा हुआ विवाद

# बेंगलुरु के पीजी में घुसा शख्स, 22 वर्षीय युवती का गला काटा

# 2 News : BB 18 को लेकर सामने आईं Updates, ये हैं पहले कंटेस्टेंट, एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखे विराट-अनुष्का

# महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुँचा भारत, ग्रुप चरण में लगाई जीत की हैट्रिक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com