शलगम भरता : इसे बहुत चाव से खाते हैं लोग, सेहत की भी दोस्त होती है यह टेस्टी डिश #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 23 Nov 2024 4:15:56

शलगम भरता : इसे बहुत चाव से खाते हैं लोग, सेहत की भी दोस्त होती है यह टेस्टी डिश #Recipe

सर्दियों में शलगम/शलजम खाने के कई फायदे हैं। इसका सेवन कई तरह की बीमारियों को दूर करने में मददगार है। बता दें बैंगन के भरते की जैसे शलगम का भरता भी बहुत स्वादिष्ट होता है। लोग इसे बहुत शौक से खाते हैं। इसमें ऐसे मसाले डाले जाते हैं जो पाचन शक्ति को भी मजबूत बनाते हैं। एक तरह से यह हमारी सेहत का दोस्त है। अगर आपने एक बार इसका टेस्ट चख लिया तो आपका मन इसे फिर से खाने को करेगा। यानी हर बार सर्दियों के मौसम में आपको इसकी याद सताएगी। हम आपको यह जायकेदार डिश बनाने के लिए बिल्कुल आसान रेसिपी बता रहे हैं, जिससे जरा भी जोर नहीं आएगी।

shalgam bharta,shalgam bharta ingredients,shalgam bharta recipe,shalgam bharta tasty,shalgam bharta delicious,shalgam bharta winter,shalgam bharta healthy

सामग्री (Ingredients)

शलगम : 1/2 किलो
बारीक कटा टमाटर : 1 कप
बारीक कटा प्याज : 1/2 कप
बारीक कटी हरी मिर्च : 1/2 टेबल स्पून
अदरक-लहसुन पेस्ट : 1 टेबल स्पून
सरसों तेल : 2 टेबल स्पून
जीरा : 1 टी स्पून
तेजपत्ता : 2
धनिया पाउडर : 1 टेबल स्पून
हल्दी पाउडर : 1/2 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर : 1/2 टी स्पून
उबले मटर : 1/2 कप
गरम मसाला : 1/4 टी स्पून
बारीक कटी धनिया पत्ती : 2 टेबल स्पून
नमक स्वादानुसार

shalgam bharta,shalgam bharta ingredients,shalgam bharta recipe,shalgam bharta tasty,shalgam bharta delicious,shalgam bharta winter,shalgam bharta healthy

विधि (Recipe)

- सबसे पहले शलगम को छीलकर टुकड़ों में काटकर धो लें। प्रेशर कुकर में पानी डालकर 4-5 सीटी आने तक शलगम पकाएं।
- जब शलगम पूरी तरह गल जाए, तो शलगम को कुकर से निकालकर अच्छी तरह से मैश कर लें।
- अब एक कड़ाही में गरम करके उसमें जीरा, हरी मिर्च और उसमें तेजपत्ता डालकर चटकाएं। फिर प्याज और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर 2 मिनट तक भूनें।
- जब प्याज का रंग हल्का सुनहरा दिखने लगे, तो उसमें कटा हुआ टमाटर डालकर मध्यम आंच पर 5 मिनट तक अच्छी तरह से पकाएं।
- अब इसमें सारे सूखे मसाले डालकर दो मिनट भूनें। फिर मैश की हुई शलगम और स्वादानुसार नमक डालें। पांच मिनट तक ढक्कन से ढंककर पकाएं।
- अब उबली हुई मटर डालकर दो मिनट तक ढंककर पकाएं। अंत में गरम मसाला डालकर गैस बंद करें। एक गहरे बर्तन में निकालकर धनिया पत्ती से गार्निश करें।

ये भी पढ़े :

# नई शुरुआत: प्यार और क्रश के बीच फर्क समझें और मजबूत रिश्ते की नींव रखें

# Honor 300 अल्ट्रा का डिज़ाइन लीक, जल्द ही चीन में हो सकता है लॉन्च

# IPL नीलामी से एक दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए 47 गेंदों पर ठोका शतक

# क्या दोस्ती की आड़ में आप सांप तो नहीं पाल रहे? इन संकेतों से पहचानें असली और नकली दोस्त

# 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में 100 रन की साझेदारी करने वाली पहली भारतीय सलामी जोड़ी बने राहुल-यशस्वी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com