नवरात्रि में फलाहार के रूप में बेहतरीन विकल्प है साबूदाना खिचड़ी, इसके सेवन से देर तक नहीं लगती भूख #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 15 Oct 2023 3:32:55

नवरात्रि में फलाहार के रूप में बेहतरीन विकल्प है साबूदाना खिचड़ी, इसके सेवन से देर तक नहीं लगती भूख #Recipe

आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गई है। यह मां दुर्गा की आराधना का विशेष समय होता है। माता के भक्त 9 दिन उपवास रखते हैं। इस दौरान फलाहार के तौर पर साबूदाना खिचड़ी काफी लोकप्रिय है। यह फाइबर से भरपूर होने के साथ स्वाद में भी लाजवाब होती है। इसे खाने के बाद काफी देर तक भूख का अहसास नहीं होता। बहुत से घरों में व्रत में इसका सेवन किया जाता है। इसे बनाना भी आसान होता है। यह डिश मिनटों में बनकर तैयार हो जाती है। आप भी अगर उपवास रख रहे हैं तो साबूदाना खिचड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

navratri 2023,falahar,upvas,vrat,fast,sabudana khichdi,sabudana khichdi ingredients,sabudana khichdi recipe,sabudana khichdi navratri,sabudana khichdi falahar

सामग्री (Ingredients)

साबूदाना – 1 कटोरी
मूंगफली दाना – 1/2 कटोरी
आलू – 1
जीरा – 1 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 1 टेबल स्पून
नींबू – 1
कढ़ी पत्ते – 7-8
हरी मिर्च कटी – 2
घी/तेल – 1 टेबल स्पून
सेंधा नमक – स्वादानुसार

navratri 2023,falahar,upvas,vrat,fast,sabudana khichdi,sabudana khichdi ingredients,sabudana khichdi recipe,sabudana khichdi navratri,sabudana khichdi falahar

विधि (Recipe)

- सबसे पहले साबूदाना धोकर उन्हें 2-3 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें, जिससे साबूदाने अच्छी तरह से नरम होकर फूल जाएं।
- इस दौरान एक कड़ाही में मूंगफली के दाने डालकर उन्हें ड्राई रोस्ट कर लें।
- इसके बाद मूंगफली दानों को मसलकर छिलके हटा दें और उन्हें दरदरा कूट लें।
- अब एक कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा डालकर चटकाएं।
- इसके बाद कढ़ी पत्ते, हरी मिर्च डालकर भूनें। अब इसमें आलू काटकर डालें और अच्छी तरह से भूनें।
- आलू को भुनने में 2-3 मिनट का वक्त लगेगा। जब आलू नरम हो जाए तो उसमें भिगोए साबूदाने डालकर करछी से मिलाएं।
- इसके बाद कड़ाही को ढककर 4-5 मिनट तक साबूदाना पकने दें। इस दौरान बीच-बीच में साबूदाना चलाते रहें, जिससे कड़ाही पर न चिपके।
- अब इसमें दरदरे पिसे मूंगफली दानें, हरी धनिया पत्ती और स्वादानुसार सेंधा नमक डालकर करछी की सहायता से अच्छी तरह से मिलाएं।
- इसके बाद नींबू का रस निचोड़कर खिचड़ी को 2-3 मिनट तक और पकने दें।
- अब गैस बंद कर दें। तैयार है साबूदाना खिचड़ी। इसके ऊपर हरी धनिया पत्ती गार्निश कर दही के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# 2 News : ‘सिंघम अगेन’ से दीपिका का फर्स्ट लुक आउट, राजवीर ने बताया पिता से जुड़ी अफवाहों से क्या होता था असर

# राजस्थान में 30 स्थानों पर चुनाव लडेगी अजय सिंह चौटाला की जेजेपी पार्टी, गठबंधन के लिए भाजपा से बातचीत जारी

# Navratri 2023: मां दुर्गा को प्रसन्‍न करने के लिए नवरात्रि के 9 दिन में पहनें इन रंगों के कपड़े, हर मनोकामना होगी पूरी

# Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि आज से, जानें 9 दिनों तक क्या करें और क्या नहीं!

# दिल्ली में रात के तापमान में गिरावट, नोएडा में प्रदूषण बढ़ा, हल्की बारिश की सम्भावना, होगी ठंड की शुरूआत

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com