रोटी पिज्जा : घर में ही तैयार कर लेंगे यह स्वादिष्ट डिश तो बच्चे नहीं करेंगे बाहर खाने की जिद #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 15 Nov 2024 4:13:46

रोटी पिज्जा : घर में ही तैयार कर लेंगे यह स्वादिष्ट डिश तो बच्चे नहीं करेंगे बाहर खाने की जिद #Recipe

पिछले काफी समय से फास्टफूड लोगों के बीच खास पहचान बना चुका है। खास तौर से बच्चों को यह बहुत पसंद होता है। हालांकि इनका ज्यादा सेवन सेहत पर बुरा असर डालता है। आज हम आपको एक ऐसी चीज की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होती है। हम बताएंगे रोटी पिज्जा कैसे बनाते हैं। बच्चों को बाहर का पिज्जा इतना अच्छा लगता है कि वे इसके लिए काफी जिद करते हैं। ऐसे में आप उनके लिए घर में ही रोटी पिज्जा तैयार कर सकते हैं, जो उनके शरीर को नुकसान पहुंचाने के बजाय फायदेमंद रहेगा। बच्चे तो इसे चाव से खाएंगे ही, साथ ही बड़ों पर भी यह जादू चलाने में सक्षम है। गेहूं के आटे से बनने वाली रोटी से हम पिज्जा बनाएंगे। हमारे द्वारा बताई गई विधि का पालन करने पर आपको बिल्कुल जोर नहीं आएगा।

roti pizza,roti pizza spicy dish,roti pizza fast food,roti pizza ingredients,roti pizza recipe,roti pizza children,roti pizza tasty,roti pizza delicious,roti pizza home

सामग्री (Ingredients)

2 रोटियां गेहूं के आटे की
2 बड़े चम्मच कद्दूकस किया मोजरेला चीज
2 बड़े चम्मच चीज स्प्रेड
1 मध्यम कटा हुआ प्याज
2 बड़े चम्मच कॉर्न
2 बड़े चम्मच पिज्जा सॉस
1 मध्यम कटा टमाटर
1 मध्यम कटी हरी शिमला मिर्च
5-6 ग्रीन ओलिव
1/4 छोटी चम्मच काली मिर्च
आवश्यकतानुसार नमक
1 छोटी चम्मच लाल मिर्च

roti pizza,roti pizza spicy dish,roti pizza fast food,roti pizza ingredients,roti pizza recipe,roti pizza children,roti pizza tasty,roti pizza delicious,roti pizza home

विधि (Recipe)

- रोटी पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 रोटियां बना लें।
- अब ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्री-हीट होने के लिए स्टार्ट कर दें।
- इसके बाद एक कटोरी में प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, कॉर्न, नमक, काली मिर्च, ऑरिगैनो और चिली फ्लेक्स डालकर अच्छे से मिला लें।
- इसके बाद एक रोटी लें, इस पर 1 चम्मच पिज्जा सॉस लगाएं।
- इसके बाद 1 चम्मच चीज स्प्रेड अच्छे से फैला दें।
- अब इस पर सब्जियों वाला मिश्रण अच्छे से फैलाएं और ऊपर से ग्रीन ओलिव अपने मुताबिक सजाएं।
- इसके बाद मोजरेला चीज पूरी रोटी पर अच्छे से डालें। इसी प्रकार दूसरी रोटी भी तैयार करें।
- दोनों तैयार रोटियों को ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर 10 मिनट के लिए बेक कर लें।
- 10 मिनट बाद ओवन से निकालें और स्लाइस काटकर गरमागरम परोसें। रोटी पिज्जा तैयार है। इसे तवे पर भी पका सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# 2 News : शादी से पहले महीप ने इनके साथ किया वन नाइट स्टैंड, विक्रांत ने ट्रॉलर्स को ऐसे दिया जवाब, वीडियो...

# BO Collection : ये है सूर्या की ‘कंगुवा’ की पहले दिन की कमाई, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ का ऐसा है हाल

# लाइव कॉन्सर्ट में ‘पटियाला पेग’ जैसे अपने ही गाने नहीं गा सकेंगे दिलजीत, राज्य सरकार ने इन कारणों से लगाई रोक

# ड्राई-मुरझाई स्किन से छुटकारा पाने में मदद करेगा ओट्स, चेहरा हो जाएगा मुलायम और चमकदार

# कद्दू से पाएं इंस्टेंट ग्लो, घर पर बनाएं ये आसान फेस पैक

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com