चावल के आटे का हलवा : ढूंढ रहे हैं हेल्दी और टेस्टी खाने की चीज, तो साबित होगा बढ़िया ऑप्शन #Recipe
By: Rajesh Mathur Fri, 26 July 2024 4:51:46
कई लोगों को अक्सर कुछ मीठा खाने की क्रेविंग होती है। ऐसे में अगर आप भी कुछ टेस्टी और हेल्दी ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो चावल के आटे का हलवा आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह लीक से हटकर स्वीट डिश है। चूंकी इसे आए दिन नहीं बनाया जाता इसलिए इसे स्पेशल माना जा सकता है। घरवाले तो इसका मजा ले ही, साथ ही मेहमानों को भी इसके स्वाद से रूबरू कराया जा सकता है। इसे खाने वाला हरेक व्यक्ति इसकी तारीफ करेगा, चाहे वो छोटा हो या बड़ा। आप हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी फॉलो कर इसे आसानी से बना सकते हैं।
सामग्री (Ingredients)
चावल का आटा - 1 कप
ब्राउन शुगर - 1 कप
पानी - जरूरत के अनुसार
इलायची पाउडर - आधा चम्मच
खोया भुना हुआ - 100 ग्राम
ड्राई फ्रूट्स - जरूरत के अनुसार
देसी घी - एक छोटी कटोरी
विधि (Recipe)
- चावल के आटे का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर कड़ाही चढ़ाकर उसमें एक कटोरी देसी घी डाल दें।
- घी जब पिघल जाए तो इसमें चावल का आटा डालकर करीब 5 मिनट तक चलाते हुए अच्छी तरह भुन लें।
- इस दौरान फ्लेम को मीडियम आंच पर ही रखें। आटा भुन जाने के बाद इसमें ब्राउन शुगर मिक्स करके लगातार चलाते रहें ताकी आटे में गांठ न बनें।
- ड्राई होने पर जरूरत के अनुसार गरम पानी मिलाते हुए हलवे की कंसिस्टेंसी चेक करें।
- अब हलवे में भुना हुआ खोया और इलायची पाउडर मिक्स करके चलाएं।
- इसके बाद इसमें 2-3 मिनट बाद सभी ड्राई फ्रूट्स मिक्स कर दें। तैयार है हलवा।
ये भी पढ़े :
# बराक, मिशेल ओबामा ने डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस का किया समर्थन
# पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: विजेंदर सिंह
# हेट स्पीच मामले में सुल्तानपुर अदालत में पेश हुए राहुल गाँधी, दर्ज कराए बयान
# उत्तराखंड: रातभर हुई बारिश के बाद टिहरी गढ़वाल की बालगंगा नदी में आई बाढ़, सड़कें-पुल क्षतिग्रस्त