यूं तैयार करें बाजार जैसी सॉफ्ट Brownie, आसान विधि #Recipe

By: Pinki Thu, 08 Dec 2022 5:14:05

यूं तैयार करें बाजार जैसी सॉफ्ट Brownie, आसान विधि #Recipe

डेजर्ट में ब्रउनी का लुत्फ उठाना किसे पसंद नहीं। अगर आप भी ब्राउनी के दीवाने हैं और इसको खाने के लिए बाहर बेकरी शॉप पर जाते है तो हम आपको इसकी रेसिपी बता देते है जिसकी मदद से आप इसे बड़ी आसानी से घर पर तैयार कर सकते है। आइए देखते हैं हर पर कैसे हम सॉफ्टब्राउनी तैयार कर सकते है...

chocolate brownie,chocolate brownie recipe,chocolate brownie recipe in hindi,recipe

सामग्री

1 कप मैदा
1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
आधा टी स्पून बेकिंग सोडा
100 ग्राम मक्खन
1 कटोरी चीनी
1 कटोरी कंडेंस्ड मिल्क
150 ग्राम चॉकलेट
1/4 कप छाछ

chocolate brownie,chocolate brownie recipe,chocolate brownie recipe in hindi,recipe

बनाने का तरीका

- ब्राउनी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 1 कप मैदा, 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर, आधा टी स्पून बेकिंग सोडा डाल दें। इन तीनों को अच्छे से मिक्स करके साइड मे रख देंगे।

- दूसरे बाउल में मक्खन डालेंगे। याद रहे आपको फ्रिज का जमा हुआ मक्खन नहीं लेना है। मक्खन को पहले रूम टेंपरेचर पर सेट कर लें। फिर इसे एक बाउल में डालकर चलाएं ऊपर से चीनी मिला दें और मिक्स होने तक अच्छे से फेंटते रहें।

- जब चीनी और मक्खन अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसमें 1 कटोरी कंडेस्ट मिल्क मिलाकर अच्छे से ब्लैंड कर दें।

- इस मिश्रण में मट्ठायानीकि छाछ मिला दें। इसके बाद 150 ग्राम चॉकलेट को मेल्ट करके इस मिश्रण में मिला दे।

- चॉकलेट मेल्ट होने के बाद इसे अच्छे से मिक्स कर दें ताकि इसमें एक भी गांठ ना पड़ें।

- अब बटर का मिश्रण जो हमने पहले तैयार किया था उसकी 3 चम्मच फेंटी हुई चॉकलेट कोबाउल में डालकर चला देंगे। जब इसको अच्छी तरह से मिक्स कर ले। अब चॉकलेट के इस पूरे मिश्रण को बटर के बैटर में मिला दें।

- अब चॉकलेट और बटर को आपको बहुत अच्छे से मिक्स करना है ताकि इसमें एक भी गांठ ना पड़े। आप इसमें वनीला का फ्लेवर भी डाल सकते हैं।

- इसके बाद हमने मैदा और बेकिंग पाउडर का जो सूखा बैटर तैयार किया था उसे चॉकलेट के बैटर में डाल देंगे और लगातार फेटेंगे।

- अबहम ब्राउनी को बेक करेंगे।

- ओवन के बर्तन में बैटर को डालकर फैला लें। इसके बाद ऊपर से अखरोट को छोट-छोटा काटकर गार्निश कर दें औरओवन में 180डिग्री सेंटीग्रेट पर बेक करें,फिर प्लेट में निकालकर सर्व करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com