हर्बल चाय की चुस्की भरेगी ताजगी, शरीर में होगा ऊर्जा का संचार, इन आसान तरीकों से बनाए घर पर

By: Geeta Fri, 27 Aug 2021 2:44:03

हर्बल चाय की चुस्की भरेगी ताजगी, शरीर में होगा ऊर्जा का संचार, इन आसान तरीकों से बनाए घर पर

कोरोना महामारी के बाद से हर चिकित्सक (एलौपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद) सभी यह कह रहे हैं आप अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाइए। इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाने के लिए उन चीजों का ज्यादा उपयोग किया जाने लगा जिनमें प्रोटीन, विटामिन और कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है। चिकित्सकों द्वारा यह कहा जाने लगा कि यदि आप चाय पीने के शौकीन है तो आप आम चाय के स्थान हर्बल चाय पीजिए। हर्बल चाय में वो भी तत्त्व मौजूद होते हैं जो आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होते हैं।

जरूरी नहीं है कि आप हर्बल चाय को बाजार से खरीद कर लाएं। इसे आप आसानी से अपने घर में भी बना सकती हैं और ताजा चाय का आनन्द ले सकती हैं। इसके लिए जिस सामान की जरूरत होती है वो घर में ही मौजूद होता है। घर में मौजूद सामान से ये चाय बनाकर आप भी देखें। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करेगी। आइए डालते हैं एक नजर उन दो प्रकार की हर्बल चाय पर जिन्हें आप आसानी से घर पर ही बना सकती हैं—

herbal tea,herbal tea recipe,benefits of herbal tea,how to make herbal tea at home,recipe ,हर्बल चाय,हर्बल चाय की ताजा खबरें हिंदी में,हर्बल चाय घर पर कैसे बनाए,चाय की खबरें हिंदी में

1. तुलसी-पुदीने की चाय

सामग्री


तुलसी की ताजा पत्तियाँ—कम से कम दस
पुदीने के पत्ते—कम से कम दस
लौंग—5 या 6
दालचीनी—1 इंच का टुकड़ा
सौंफ—1 चम्मच
छोटी इलायची—5
शहद—4 चम्मच
नींबू—2
पानी—1 लीटर (कम से कम 4 कप के लिए)

बनाने का तरीका

तुलसी और पुदीने के पत्तों को अच्छी तरह से धो लें। चाकू से बारीक काट लें। बर्तन में पानी गर्म करें। तुलसी, पुदीने के पत्ते, लौंग, दालचीनी, सौंफ, छोटी इलायची डालें। धीमी आँच पर ढककर पानी को 10-15 मिनट के लिए उबालें। अब इसे छान लें। शहद और नींबू का रस डालें और सर्व करें।

herbal tea,herbal tea recipe,benefits of herbal tea,how to make herbal tea at home,recipe ,हर्बल चाय,हर्बल चाय की ताजा खबरें हिंदी में,हर्बल चाय घर पर कैसे बनाए,चाय की खबरें हिंदी में

2. हल्दी अदरक की चाय

सामग्री


अदरक—कद्दूकस की हुई दो चम्मच
दालचीनी—एक इंच का टुकड़ा
काली मिर्च—25 नग
छोटी इलायची—छह
हल्दी—डेढ़ चम्मच
शहद—तीन चम्मच
नींबू—2
पानी—एक लीटर (कम से कम 4 कप के लिए)

बनाने का तरीका


अदरक को धोकर उसे कद्दूकस कर लें। पानी गर्म करें। उबाल आने पर अदरक, दालचीनी, छोटी इलायची, काली मिर्च डालें। धीमी आंच पर 10-15 मिनट के लिए इसे ढककर पकाएँ। पन्द्रह मिनट बाद इसमें हल्दी डालें। आँच को बंद कर इसे बर्तन में ही रखे रहने दें। इसे छानें। शहद और नींबू डालें। गर्म सर्व करें।

नोट—हम दावा तो नहीं करते हैं अपितु आश्वस्त जरूर कर सकते हैं कि इन तरीकों से बनाई हर्बल चाय आपको ताजगी और शरीर में ऊर्जा का संचार करेगी। यह लेखक की अपनी पसन्द है। जरूरी नहीं है कि आप इससे सहमत हों।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com