राम लड्डू : जायके में है ऐसा असर कि बच्चे से लेकर बड़े तक बार-बार खाने के लिए हो जाते हैं मजबूर #Recipe

By: RajeshM Tue, 16 July 2024 4:13:43

राम लड्डू : जायके में है ऐसा असर कि बच्चे से लेकर बड़े तक बार-बार खाने के लिए हो जाते हैं मजबूर #Recipe

राम लड्डू का नाम सुनते ही किसी को भी मीठे का ख्याल आएगा, लेकिन बता दें यह चटपटी डिश है। यह दिल्ली का फेमस स्ट्रीट फूड है। मूंग दाल से बने राम लड्डू का स्वाद धनिया-पुदीने की चटनी और मूली के लच्छों के बिना अधूरा है। इसका जायका बच्चों से लेकर बड़ों तक को बार-बार खाने के लिए मजबूर कर देता है। इसको जैसे ही मुंह में डाला जाता है यह घुल जाता है। ये जितने टेस्टी होते हैं, उतने ही फायदेमंद भी होते हैं। मूंग दाल और मूली दोनों पेट के लिए बेहतर होते हैं इसलिए इसे हेल्दी स्ट्रीट फूड माना जाता है। दिन में किसी भी वक्त इसका मजा लिया जा सकता है। आप हमारे द्वारा यहां बताई गई विधि का पालन कर घर में ही ये स्वादिष्ट डिश तैयार कर सकते हैं।

ram laddoo,ram laddoo delhi,ram laddoo street food,ram laddoo spicy dish,ram laddoo tasty,ram laddoo healthy,ram laddoo delicious,ram laddoo ingredients,ram laddoo recipe,ram laddoo snacks

सामग्री (Ingredients)

मूंग दाल - 1 कप
चने की दाल - 1/2 कप
बारीक कटा हरा धनिया - 3-4 टेबल स्पून
बारीक कटी अदरक - 1 इंच
बारीक कटी हरी मिर्च - 3
तलने के लिए तेल - अंदाजानुसार
नमक - स्वादानुसार
गार्निश करने के लिए
कद्दूकस मूली - 2-3
धनिया चटनी - 1-2 कटोरी

ram laddoo,ram laddoo delhi,ram laddoo street food,ram laddoo spicy dish,ram laddoo tasty,ram laddoo healthy,ram laddoo delicious,ram laddoo ingredients,ram laddoo recipe,ram laddoo snacks

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मूंग दाल और चने की दाल लेंगे। इसके बाद इन दोनों दालों को रातभर भिगोकर सुबह पानी फेंक दें।
- अब दाल को ब्लेंडर में डालकर दरदरा पीस लें। पिसी हुई दाल को किसी बर्तन में निकाल लें।
- नमक डालकर अच्छी तरह खूब फेंट लें। इसमें लाल मिर्च, हरी मिर्च, धनिया और हींग डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- इसका टेक्सचर दही बड़े के बड़े की तरह रहेगा। इसके बाद गैस पर कड़ाही चढ़ाएं और इसमें तेल डालें।
- जब तेल एकदम गरम हो जाए तो तैयार रखी सामग्री से थोड़ा-थोड़ा मिक्सचर हाथ में लेकर गोल आकर दें।
- इसी तरह पूरी सामग्री थोड़ा-थोड़ा करके गोल कर लें। अब इन्हें गरम हो चुके तेल की कड़ाही में डालें। ऐसे ही बाकी राम लड्डू भी कड़ाही में डालें।
- इसके बाद मीडियम करके इनको कुरकुरा और सुनहरा भूरा होने तक तल लें। बाकी के राम लड्डू भी ऐसे ही तले जाएंगे।
- इसके बाद बन चुके राम लड्डू को किसी सर्विंग प्लेट में निकाल लें। ऊपर से कसी हुई मूली और धनिया की चटनी डालकर सभी को सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# पुलिस की गिरफ्त में आया अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाला

# मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी; 5 की मौत, 42 घायल

# मानहानि की शिकायत पर शीघ्र निर्णय लेना राहुल गांधी का वैध अधिकार: उच्च न्यायालय

# बिहार: तेज रफ्तार जीप ने खड़े ट्रक को टक्कर मारी, 6 लोगों की मौत, कई घायल

# बिहार: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर के कमरे में मिला शव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com