बड़ी-बड़ी मिठाइयों को टक्कर देती है पिस्ता की बर्फी, इसके स्वाद में है सबको लुभाने की क्षमता #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 30 Sept 2023 4:18:01

बड़ी-बड़ी मिठाइयों को टक्कर देती है पिस्ता की बर्फी, इसके स्वाद में है सबको लुभाने की क्षमता #Recipe

पिस्ता की बर्फी बहुत स्वादिष्ट होती है। इस मिठाई को खाते ही आपको बाकी सब मिठाइयां फीकी लगने लगेंगी। इसे आप मेहमानों के सामने परोस कर खूब तारीफें बटोर सकते हैं। पिस्ता बर्फी एक क्लासिक स्वीट डिश है जिसे त्योहारों, विशेष अवसरों या यहां तक कि आम दिनों में भी बनाया जा सकता है। इसकी शेल्फ लाइफ लंबी होती है और इसे एयरटाइट कंटेनर में कई दिनों तक संग्रहीत किया जा सकता है। ड्राई फ्रूट से बनने वाली यह मिठाई सबको अपने स्वाद से लुभाने में सफल रहती है। इसका टेस्ट लेने के लिए आपको बाजार जाने की कतई जरूरत नहीं है। इसे घर पर बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और बेहद कम समय में ये आसानी से तैयार हो जाएगी।

pista barfi,pista barfi ingredients,pista barfi recipe,pista barfi sweet dish,pista barfi home,pista barfi delicious,pista barfi tasty,pista barfi festival

सामग्री (Ingredients)

पिस्ता - 1 कप
काजू - 1/2 कप
शहद - 1 चम्मच
चॉकलेट पाउडर - 1/2 चम्मच
नमक - एक चुटकी
तेल - 2 चम्मच
खजूर - 3

pista barfi,pista barfi ingredients,pista barfi recipe,pista barfi sweet dish,pista barfi home,pista barfi delicious,pista barfi tasty,pista barfi festival

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर गरम करें और उसमें पिस्ता को डालकर 1-2 मिनट के लिए रोस्ट कर लें।
- पिस्ता को रोस्ट करने के बाद इसे मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें।
- इसी तरह आप खजूर और काजू को भी पीस लें।
- अब आप पिस्ता पेस्ट के साथ काजू-खजूर पेस्ट, शहद, नमक और चॉकलेट पाउडर को एक साथडालकर मिक्स कर लें।
- एक बर्तन को तेल या घी से ग्रीस करके इस मिश्रण को बर्तन में रखें और अच्छे से फैला दें।
- अब आप इसे बर्फी के शेप में काट लें। तैयार है पिस्ता बर्फी। इसे ठंडा कर मेहमानों को सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# फिर दिखा भाजपा का फर्जी राष्ट्रवाद, विकलांगता पेंशन नियमों को लेकर केंद्र पर बरसे खरगे

# सुबह या शाम के नाश्ते का बढ़ाना है स्वाद तो वेज कटलेट को बनाया जा सकता है डाइट का हिस्सा #Recipe

# कुमारस्वामी और एचडी देवगौड़ा पर भड़के कर्नाटक जद (एस) के चीफ इब्राहिम, गठबंधन को लेकर मुझसे बात नहीं की

# जयपुर: समुदाय विशेष के युवक की हत्या के बाद बने तनाव के हालात, पुलिस फोर्स के साथ एसटीएफ की टुकड़ी तैनात, बाजार बंद

# कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को एस.जयशंकर प्रसाद की दो टूक, जो हो रहा है वो सामान्य नहीं

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com