पिस्ता-बादाम बिस्कुट : यह सेहतमंद डिश होती है बेहद लजीज, लगेगा कि मिल गई कितनी शानदार चीज #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 22 Sept 2024 5:05:09

पिस्ता-बादाम बिस्कुट : यह सेहतमंद डिश होती है बेहद लजीज, लगेगा कि मिल गई कितनी शानदार चीज #Recipe

बादाम और पिस्ता दो शानदार ड्राई फ्रूट है। इनका सेवन हर तरह से फायदेमंद होता है। आज हम आपको इन दोनों को मिलाकर बनाए जाने वाले पिस्ता-बादाम बिस्कुट की रेसिपी की जानकारी देंगे। इनका स्वाद इतना लजीज होता है कि इन्हें खाते-खाते मन भरता ही नहीं है। इन्हें चाय या कॉफी के साथ खाया जा सकता है। ये अंडे के बगैर तैयार होते हैं इसलिए हर कोई इनका मजा लूट सकता है। इसके अलावा ये मैदा की जगह आटे से तैयार होते हैं। ऐसे में ये और भी ज्यादा पौष्टिक हो जाते हैं। आप एक ही बार में खूब बिस्कुट बना सकते हैं और फिर इन्हें एयरटाइट कंटेनर में कुछ हफ्तों के लिए स्टोर कर सकते हैं।

pista badam biscuit,pista badam biscuit breakfast,pista badam biscuit tea,pista badam biscuit coffee,pista badam biscuit tasty,pista badam biscuit healthy,pista badam biscuit ingredients,pista badam biscuit recipe

सामग्री (Ingredients)

2 कप गेहूं का आटा
2 कप रवा
2 कप ओट्स का आटा
2 छोटी चम्मच इलायची पाउडर
1 कप गुड़
7-10 बड़े चम्मच घी
10-15 बड़े चम्मच दूध
4 कप कटे हुए बादाम और पिस्ता
2 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर

pista badam biscuit,pista badam biscuit breakfast,pista badam biscuit tea,pista badam biscuit coffee,pista badam biscuit tasty,pista badam biscuit healthy,pista badam biscuit ingredients,pista badam biscuit recipe

विधि (Recipe)

- इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में गुड़, घी और दूध को अच्छे से उबाल लें ताकी गुड़ पिघल जाए।
- फिर एक बर्तन में गेहूं का आटा, रवा और ओट्स का आटा लें।
- फिर इसमें इलायची पाउडर, बारीक कटे बादाम और पिस्ता, बेकिंग पाउडर डालें।
- इसमें गुड़ का घोल भी डालें और अच्छे से मिक्स करें।
- अब हाथों पर घी लगाएं और इस मिश्रण के छोटे-छोटे टुकड़े लें और फिर गोल करें।
- इसे चपटा करें और फिर हल्के हाथों से कोई शेप दें।
- अब एक ट्रे पर बटर पेपर बिछाएं और सभी बिस्कुट इसी पर रखें।
- अब बिस्कुट को 180 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट के लिए पहले से गरम ओवन में बेक करें।
- ठंडा होने पर इसे एयर टाइट जार में भरकर रख दें ताकि ये करारे बने रहें।

ये भी पढ़े :

# आलू चॉप : अपनों के चेहरे पर लाना चाहते हैं खुशी तो इससे बढ़कर डिश और क्या होगी #Recipe

# 2 News : रुपाली इस कारण हो रहीं ट्रॉल, वीडियो वायरल, इस एक्टर और सिंगर ने अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

# 2 News : फैन ने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत पर फेंका जूता, रीम के बाद अब इस सेलेब्रिटी के साथ हुआ हादसा

# Shardiya Navratri 2024 : अपनी समस्या के अनुसार आजमाए यह उपाय, माँ दुर्गा के आशीर्वाद से पूरी होगी मनोकामना

# तेलुगु कोरियोग्राफर जानी मास्टर ने शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कबूल की यौन उत्पीड़न की बात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com