फिरनी फालूदा : कुछ नया बनाने और खाने के शौकीन लोग इस डिश पर जरूर करें विचार #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 10 Aug 2024 5:02:08

फिरनी फालूदा : कुछ नया बनाने और खाने के शौकीन लोग इस डिश पर जरूर करें विचार #Recipe

फिलहाल पूरे देश में बारिश का दौर चल रहा है। हालांकि जैसे ही बारिश रुकती है तो गर्मी अपना रूप दिखाने लग जाती है। ऐसे में कुछ ठंडा खाने और पीने को दिल करता है ताकि तन-मन को राहत मिल सके। आम तौर पर लोग आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक का सहारा लेते हैं। आज हम आपको एक स्पेशल डिश फिरनी फालूदा के बारे में बताने जा रहे हैं। आप कुछ नया बनाने और खाने के शौकीन हैं तो घर पर इसे ट्राई कर सकते हैं। यह बनाना बेहद आसान है और हर उम्र के लोग इसको पसंद करते हैं। इस डिश के साथ आम दिन भी खास बन जाएगा।

phirni faluda,phirni faluda sweet dish,phirni faluda cold,phirni faluda special dish,phirni faluda ingredients,phirni faluda recipe,phirni faluda home

सामग्री (Ingredients)

चावल - 1/4 कप
दूध - 1 1/2 कप
चीनी - 6 बड़ा चम्मच
फालूदा - 1 कप
रोज सिरप
खस सिरप
ऑयल - 1 बड़ा चम्मच
बादाम - 10
थोड़े केसर के रेशे
इलायची पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच

phirni faluda,phirni faluda sweet dish,phirni faluda cold,phirni faluda special dish,phirni faluda ingredients,phirni faluda recipe,phirni faluda home

विधि (Recipe)

- फिरनी फालूदा बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरे नॉन स्टिक पैन को आंच पर चढ़ाएं।
- इसमें तेल डालकर गरम करें। इसमें छिले हुए बादाम डालकर हल्का भूरा होने तक भूनें।
- 1 कप दूध में पिसे हुए चावल डालकर गाढ़ा कर लें। अब पैन में 2 कप गाढ़ा दूध, केसर और पिसी हुई छोटी इलायची डालकर मिक्स करें।
- अब चावल वाला पेस्ट पैन में डालकर मीडियम आंच पर पकाएं और लगातार चलाते रहें, जब तक कि ये गाढ़ा न हो जाए और चावल पक न जाएं।
- अब बाकी का बचा दूध भी इसमें डाल लें और मिक्स करें ताकि कंसिस्टेंसी ठीक हो जाए।
- फिरनी को एक बड़े बर्तन में डालकर लगातार चलाएं ताकि इस पर मलाई की परत न बैठ जाए।
- अब इसमें पिसी हुई चीनी डालकर लगातार तब तक चलाएं जब तक कि ये फिरनी में अच्छे से घुल न जाए।
- अब फिरनी को गैस से उतार लें और ठंडा होने दें। जब फिरनी ठंडी हो जाए तो इसे सर्विंग बाउल में डालकर इस पर 2 बड़े चम्मच रोज सिरप डालें।
- किनारों से 1 बड़ा चम्मच खस सिरप डालें। इसके बाद ग्लास में फिरनी डालें और ऊपर से थोड़ा सा रोज सिरप और खस सिरप डालें। अब इसे सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# रवा उत्तपम : निराले स्वाद वाली इस डिश को चाव से खाते हैं लोग, नाश्ते के लिए परफेक्ट #Recipe

# 2 News : मॉडल के साथ सिद्धार्थ का वीडियो वायरल, फैंस ले रहे मजे, इस मशहूर एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

# 2 News : अमन के कांस्य जीतने पर बॉलीवुड हुआ खुश, अभिषेक ने गले मिलकर दी नीरज को बधाई, वीडियो वायरल

# 2 News : सुप्रीम कोर्ट में हुई ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग, इस फिल्ममेकर की हालत खस्ता, 20 साल बाद भी सैटल नहीं

# विनेश के समर्थन में आए क्रिकेट के भगवान, रजत पदक छीनना खेल भावना के खिलाफ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com