पपीता शेक : पेट की गर्मी करता है शांत, ऊर्जा से भर जाता है शरीर, स्वाद भी होता है परफेक्ट #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 15 July 2024 5:00:32

पपीता शेक : पेट की गर्मी करता है शांत, ऊर्जा से भर जाता है शरीर, स्वाद भी होता है परफेक्ट #Recipe

अन्य सभी फलों की तरह पपीता भी हमारे शरीर के लिए कई तरह से लाभदायक होता है। गर्मी में पपीते से बना शेक पीना बहुत फायदेमंद होता है। यह न सिर्फ शरीर को ऊर्जा से भर देता है, बल्कि पाचन को सुधारता है और पेट की गर्मी शांत करता है। पपीते में पोषक तत्वों का भंडार छिपा हुआ है। विटामिंस, मिनरल्स के साथ इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं। सुबह इसे फटाफट तैयार किया जा सकता है। इसे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी पसंद करते हैं। यह स्वाद में भी किसी ज्यूस से कम नहीं पड़ता। इसका सेवन करने से शरीर में दिनभर स्फूर्ति का एहसास बना रहता है। यह बनाने के लिए हमेशा ताजे और पके हुए पपीते का इस्तेमाल करना चाहिए।

papaya shake,papaya shake drink,papaya shake energy drink,papaya shake body,papaya shake energy,papaya shake tasty,papaya shake delicious,papaya shake ingredients,papaya shake recipe

सामग्री (Ingredients)

पपीते के टुकड़े - 2 कटोरी
दूध - ढाई-तीन गिलास
बादाम - 8-10
काजू - 8-10
चीनी - स्वादानुसार
आइसक्रीम - 1 कप

papaya shake,papaya shake drink,papaya shake energy drink,papaya shake body,papaya shake energy,papaya shake tasty,papaya shake delicious,papaya shake ingredients,papaya shake recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले पपीता काटें और उसके अंदर के बीज अलग कर दें।
- इसके बाद पपीते का ऊपरी छिलका उतारें और फिर इसके बड़े-बड़े टुकड़े काट लें।
- अब एक मिक्सर जार लें और उसमें पपीते के टुकड़े डाल दें। इसमें स्वादानुसार चीनी मिलाएं।
- इसके बाद जार में काजू और बादाम भी डाल दें। इसके बाद जार का ढक्कर लगाकर 1 मिनट तक सारी चीजों को ग्राइंड करें।
- इसके बाद जार का ढक्कन खोलें और पिसे हुए पपीते में दूध और आइसक्रीम डाल दें।
- इसके बाद जार का ढक्कन दोबारा लगाकर मिक्सी चलाएं जब तक की शेक स्मूद न हो जाए।
- पपीता शेक जब स्मूद हो जाए तो इसे मिक्सर जार में से सर्विंग ग्लास में निकाल लें।
- इसके बाद पपीता शेक में 2-3 आइस क्यूब्स डालें और टेस्टी व हेल्दी पपीता शेक सभी को सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# पीएसयू बैंकों के शेयरों में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

# सुब्रमण्यम स्वामी ने चुनाव परिणामों पर हमला बोला, मोदी के नेतृत्व में भाजपा टाइटैनिक की तरह डूब जाएगी

# गृह मंत्रालय की साइबर शाखा ने फर्जी सरकारी ई-नोटिस के खिलाफ दी चेतावनी, कहा प्रामाणिकता की जांच करें

# अरविंद केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं: आप; तिहाड़ जेल की रिपोर्ट फाड़ी

# सुप्रीम कोर्ट ने दिया कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को झटका, CBI का मामला रद्द करने से किया इनकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com