स्वादिष्ट होने के साथ सेहतमंद भी होते हैं पंजीरी लड्डू, इसे बनाएं डाइट का नियमित हिस्सा #Recipe

By: RajeshM Tue, 05 Dec 2023 4:17:51

स्वादिष्ट होने के साथ सेहतमंद भी होते हैं पंजीरी लड्डू, इसे बनाएं डाइट का नियमित हिस्सा #Recipe

लड्डू हिंदुस्तानियों के दिलों में बसने वाली एक खास परंपरागत मिठाई है, जो कई प्रकार की स्वीट डिश आने के बावजूद आज भी मजबूती से अपने कदम जमाए हुए है। लड्डू आम तौर पर बेसन, घी, चीनी या गुड़ के मिश्रण का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं। अधिकतर त्योहार या फंक्शन में लड्डू जरूर होते हैं। गोंद, मोतीचूर, नारियल, बेसन, सोंठ सहित कई प्रकार के लड्डू होते हैं। आज हम आपके लिए पंजीरी लड्डू की रेसिपी लेकर आए हैं, जो सर्दी में आपकी डाइट का हिस्सा बन सकते हैं। ये शरीर में गर्मी तो पैदा करते ही हैं, साथ ही दर्द कम करना और इम्यूनिटी बढ़ाना भी इसके गुण हैं। जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण भगवान को इसका प्रसाद भी लगाया जाता है।

panjiri ladoo,panjiri ladoo ingredients,panjiri ladoo recipe,panjiri ladoo sweet dish,panjiri ladoo winter,panjiri ladoo janmashthmi,panjiri ladoo healthy

सामग्री (Ingredients)

1 कटोरी आटा
1 कटोरी चीनी बूरा
1 टेबल स्पून इलायची पाउडर
1 छोटी कटोरी बादाम (लंबे पतले कटे हुए)
1 छोटी कटोरी चिरौंजी (बारीक कटे हुए)
1 छोटी कटोरी काजू
1 बड़ी कटोरी घी

panjiri ladoo,panjiri ladoo ingredients,panjiri ladoo recipe,panjiri ladoo sweet dish,panjiri ladoo winter,panjiri ladoo janmashthmi,panjiri ladoo healthy

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मीडियम आंच पर एक पैन में घी गरम करने के लिए रखें।
- घी के गरम होते ही आटा डालकर कड़छी से चलाते हुए भूनें।
- जैसे ही आटे से हल्की भीनी खुशबू आने लगे तो समझ जाएं कि आटा भुनने लगा है।
- अब इसमें एक-एक कर सारे ड्राई-फ्रूट्स डालें और लगातार चलाते रहें।
- ड्राई फ्रूट्स के बाद चीनी बूरा डालें और कड़छी चलाते हुए आटे के साथ अच्छे से मिक्स करें।
- अंत में इलायची पाउडर डालकर मिक्स करते हुए आंच बंद कर दें।
- पंजीरी को हल्का ठंडाकर, हथेलियों को चिकना कर इसके लड्डू बांध लें।

ये भी पढ़े :

# बिना शादी के बच्चा पैदा करने की अनुमति दें, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से माँगा जवाब

# राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या

# कोहली के साथ कप्तानी को लेकर हुए विवाद पर बोले सौरव गांगुली, मैंने विराट को कप्तानी से नहीं हटाया, उन्होंने स्वयं छोड़ी

# चौंका सकता है राजस्थान में मुख्यमंत्री का नाम, मध्यप्रदेश में मुश्किल है शिवराज को हटाना, छत्तीसगढ़ में आदिवासी को मौका

# CID फेम दिनेश फडनीस ने दुनिया को कहा अलविदा, सदमे में हैं फैंस और साथी कलाकार, सोशल मीडिया पर कर रहे याद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com