पनीर के लड्डू : मीठे के लिए मचलता रहता है मन, तो इस स्वीट डिश से हो जाएंगे तृप्त #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 03 Jan 2025 4:54:23

पनीर के लड्डू : मीठे के लिए मचलता रहता है मन, तो इस स्वीट डिश से हो जाएंगे तृप्त #Recipe

दिन के किसी भी खाने के बाद अक्सर देखने में आता है कि लोग कुछ मीठा खाकर जीभ को आराम देना चाहते हैं। मीठे के बगैर उनका काम नहीं चलता या फिर कह सकते हैं कि उन्हें अधूरापन सा लगता है। आज हम आपको पनीर के लड्डू की रेसिपी बताएंगे, जो मन खुश कर देंगे। ये हर घर में बेहद पसंद किए जाते हैं। मावा और पनीर को मिलाकर बनाए गए ये लड्डू सेहतमंद होने के साथ-साथ बहुत लजीज लगते हैं। ये जल्दी बनकर तैयार हो जाते हैं। आप चाहें तो किसी त्योहार के मौके या खुशी के अवसर पर भी यह स्वीट डिश बनाई जा सकती है। घर में किसी मेहमान का स्वागत करने के लिए भी यह बढ़िया विकल्प है।

paneer laddu,paneer laddu sweet dish,paneer laddu ingredients,paneer laddu recipe,paneer laddu satisfaction,paneer laddu healthy,paneer laddu tasty,paneer laddu delicious

सामग्री (Ingredients)

पनीर - 300 ग्राम
नारियल का बुरा - 2 चम्मच
चीनी - 1 कप
इलायची पाउडर - 1/2 चम्मच
मिल्क पाउडर - 1/2 चम्मच
मेवे - 2 चम्मच
घी - 1/2 चम्मच

paneer laddu,paneer laddu sweet dish,paneer laddu ingredients,paneer laddu recipe,paneer laddu satisfaction,paneer laddu healthy,paneer laddu tasty,paneer laddu delicious

विधि (Recipe)

- पनीर के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को मिक्सर में डालकर दरदरा पीसकर किसी बर्तन में निकल लें।
- अब किसी दूसरे बर्तन में घी गरम करके मध्यम आंच पर पनीर को डालकर कुछ देर भूनें।
- अब इसे भी चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाते हुए पनीर के साथ 4-5 मिनट तक भूनकर गैस बंद कर दें।
- थोड़ी देर बाद बारीक कटे हुए मेवों के साथ नारियल का बुरादा तैयार मिश्रण में मिक्स करके उसके लड्डू बना लें।

ये भी पढ़े :

# बथुआ दाल : इस मौसम में आपको जरूर भाएगी यह डिश, है लाजवाब स्वाद और सेहत की दोस्त #Recipe

# विवाद के बाद बुमराह ने लिया ख्वाजा का विकेट, कोंस्टास को दिखाई आँख, वीडियो वायरल

# उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

# राजस्थान पुलिस की सब-इंस्पेक्टर हेमलता शर्मा बनीं मिसेज इंडिया ग्लैम-2025, पुलिस विभाग का बढ़ाया मान

# चीन में कोविड-19 के 5 साल बाद फिर से फैल रहा नया वायरस HMPV, बच्चों पर पड़ रहा गंभीर असर, इमरजेंसी घोषित

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com