पनीर कुलचा : हो रहा है कुछ अलग खाने-खिलाने का मूड, तो इससे बेहतर चीज क्या होगी #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 06 Nov 2024 4:12:32

पनीर कुलचा : हो रहा है कुछ अलग खाने-खिलाने का मूड, तो इससे बेहतर चीज क्या होगी #Recipe

पनीर की कोई भी डिश हो वह घर के हर सदस्य को पसंद आती है। इन्हें देखकर बच्चों के ही नहीं बल्कि बड़ों के भी मुंह पानी में आ जाता है। आज हम आपको पनीर कुलचे की रेसिपी के बारे में बताएंगे। यह नॉर्थ इंडियन रेसिपी है जिसे स्नैक्स और मुख्य कोर्स के रूप में परोसा जाता है। पनीर और कई तरह के मसालों से तैयार इस डिश के स्वाद के क्या कहने। अगर आप खाने में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है। इसे किसी खास मौके पर भी बनाया जा सकता है। आप मेहमानों को भी यह सरप्राइज देकर देखें, वे हमेशा आपको याद रखेंगे। इसे मात्र 15 मिनट में तैयार कर सकते हैं।

paneer kulcha,paneer kulcha snacks,paneer kulcha different dish,paneer kulcha ingredients,paneer kulcha recipe,paneer kulcha guest,paneer kulcha home,paneer kulcha tasty,paneer kulcha delicious

आटे के लिए सामग्री (Ingredients)

मैदा - 2 कप
बेकिंग पाउडर - 1/2 चम्मच
बेकिंग सोडा - 1/4 चम्मच
दूध - 1/2 कप
दही - 1 बड़ा चम्मच
तेल - आवश्यकतानुसार
नमक - 1/2 चम्मच
चीनी - 1 चम्मच

स्टफिंग के लिए सामग्री (Ingredients)

धनिया पत्ती - 1 चम्मच
बारीक कटी शिमला मिर्च - 1/4 कप
कटी हरी मिर्च - 2
सरसों बीज - 1 चम्मच
चावल की भूसी का तेल - 1 बड़ा चम्मच
पिसी काली मिर्च - 1/2 चम्मच
टोमैटो केचप - 2 बड़े चम्मच
घी - 2 बड़ा चम्मच
जीरा - 1 चम्मच
चाट मसाला पाउडर - 1/2 चम्मच
अमचूर पाउडर - 1/4 बड़ा चम्मच
नमक - आवश्यकतानुसार
हरी चटनी - 1 चम्मच
कद्दूकस पनीर - 200 ग्राम
कटी अदरक - 1 छोटा चम्म्च
कटा टमाटर - 1/4 कप
कटा प्याज - 1/2 कप

paneer kulcha,paneer kulcha snacks,paneer kulcha different dish,paneer kulcha ingredients,paneer kulcha recipe,paneer kulcha guest,paneer kulcha home,paneer kulcha tasty,paneer kulcha delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मैदे को एक बड़े बाउल में निकाल लें। फिर इसमें बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, चीनी, दूध, दही डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- आवश्यकतानुसार पानी डालें और स्मूथ आटा गूंथ लें। आटे में 2 चम्मच तेल मिलाएं और इसे एक हल्के गीले कपड़े से कवर करें।
- इसे एक घंटे के लिए अलग रख दें। दूसरी तरफ एक पैन में तेल गरम करें और उसमें राई और जीरा डालें और इसे हल्का सा भून लें।
- इसके बाद प्याज, टमाटर, नमक, अदरक, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, काली मिर्च पाउडर डालें और कुछ मिनट तक भूनें। मिश्रण मिक्स करें और ठंडा होने के लिए रख दें।
- एक बार जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें। इसमें थोड़ा चाट मसाला पाउडर और अमचूर पाउडर डालें।
- इसे अच्छे से मिलाएं और फिर इसमें टोमैटो केचप, कटा हरा धनिया और नमक डालें। अब हथेलियों पर थोड़ा सा तेल लगा लें व आटे की बॉल लें और इसे छोटा-छोटा रोल करें।
- अगर आवश्यक हो तो इसे चिपकने से बचाने के लिए रोल करते समय उस पर थोड़ा सा सूखा आटा डालें। एक बड़ा चम्मच पनीर मिश्रण लें और इसे सेंटर में रखें।
- आटा के सर्कल्स की सभी साइड्स को सील करें। प्रत्येक बॉल पर थोड़ा तेल लगाएं और इसे 15 मिनट के लिए अलग रख दें।
- अब इसे धीरे से दबाएं और दोनों तरफ से इसकी सतह को समतल करें। बेलन के इस्तेमाल से इसे पराठे की तरह बेलें, लेकिन बहुत ज्यादा प्रेशर डालने से बचें।
- मीडियम आंच पर तवा गरम करें। इसके ऊपर कुलचा डालें और थोड़ा सा घी लगाकर इसे मीडियम आंच पर ही पकाएं।
- दोनों तरफ से गोल्डन और कुरकुरा होने तक पकाएं। फिर इसे काटें और केचप या हरी चटनी के साथ गरमा-गरम परोसें।

ये भी पढ़े :

# नए लीक में सामने आए Xiaomi 15 Ultra के कैमरा स्पेसिफिकेशन, हो सकता है 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस

# दिसम्बर में BIS सर्टिफिकेशन के बाद भारत में लॉन्च होंगे Vivo X200, X200 Pro

# साइबर अपराध पर नकेल कस रही है सरकार, प्रतिदिन 1.35 करोड़ फर्जी कॉल ब्लॉक

# BSNL ने लद्दाख में 20 नए टावर लगाए, सुदूर क्षेत्रों में 4G कनेक्टिविटी पहुंचाई

# लांच होने से पहले ही लीक हुई केस इमेज से Samsung Galaxy S25 सीरीज़ की डिज़ाइन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com