पनीर हलवा : घर का हर सदस्य चाव से खाएगा यह मिठाई, मेहमानों के लिए भी कर सकते हैं तैयार #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 19 Nov 2024 5:10:59

पनीर हलवा : घर का हर सदस्य चाव से खाएगा यह मिठाई, मेहमानों के लिए भी कर सकते हैं तैयार #Recipe

पनीर से आम तौर पर सब्जी बनाई जाती है, लेकिन इससे मीठे के रूप में हलवा भी तैयार किया जा सकता है। इसका स्वाद अन्य हलवों से किसी मामले में कमतर नहीं लगता। आप अगर मीठा खाने के शौकीन हैं और नई स्वीट डिश की तलाश में हैं तो इस पर भरोसा जताकर देखें। इसमें काफी प्रोटीन होता है। इसे बड़ों के साथ बच्चे भी चाव से खाएंगे। यह बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता। आप अगर घर पर मेहमानों के लिए स्पेशल मिठाई तैयार करना चाहते हैं तो इसे बना सकते हैं। इसे लंच या डिनर किसी भी वक्त सर्व किया जा सकता है।

paneer halwa,paneer halwa sweet dish,paneer halwa family,paneer halwa guest,paneer halwa ingredients,paneer halwa recipe,paneer halwa tasty,paneer halwa delicious

सामग्री (Ingredients)

पनीर क्रम्बल्ड – 1 कप
दूध – 1/2 कप
चीनी – 1/2 कप
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
देसी घी – 1 टेबल स्पून
साबुत बादाम – 8-9
बादाम कतरन – 1 टी स्पून

paneer halwa,paneer halwa sweet dish,paneer halwa family,paneer halwa guest,paneer halwa ingredients,paneer halwa recipe,paneer halwa tasty,paneer halwa delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले सॉफ्ट पनीर लें। अब पनीर को हाथों से तोड़ते हुए क्रम्बल्ड करें।
- आप चाहें तो पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े भी काट सकते हैं। अब इन्हें मिक्सर जार में डालकर पीसलें।
- इसके बाद एक कड़ाही में देसी घी डालकर मीडियम आंच पर गरम करें।
- जब घी पिघल जाए तो उसमें पिसा हुआ पनीर डालकर करछी की मदद से चलाते हुए कुछ देर तक सेंकें।
- हल्का भूरा होने पर इसमें दूध मिला दें। कुछ देर तक दूध और पनीर को पकाएं।
- इसके बाद इसमें चीनी डालकर करछी की मदद से मिक्स करें और कड़ाही को ढककर 5 मिनट तक हलवा पकने दें।
- बीच-बीच में हलवा चलाते भी रहें जिससे कड़ाही के तले से न चिपके।
- हलवा तब तक पकाना है जब तक कि दूध पूरी तरह से सूख न जाए।
- इसके बाद गैस बंद कर दें और इलायची पाउडर व बादाम कतरन डालकर ठीक ढंग से मिलाएं।
- अब पनीर हलवा सर्विंग बाउल में निकाल लें और ऊपर से साबुत बादाम से सजाकर परोसें।

ये भी पढ़े :

# चिली गार्लिक पराठा : दिन के किसी भी समय हो रही टेस्टी खाने की इच्छा, तो इस डिश पर करें भरोसा #Recipe

# जयशंकर ने वांग यी से की मुलाकात, चीनी विदेश मंत्री ने फिर से सीधी उड़ानें शुरू करने की की अपील

# AQI 500 के स्तर पर पहुंचा दिल्ली वायु प्रदूषण, AAP सरकार ने कृत्रिम बारिश के लिए केंद्र से मांगी अनुमति

# Foxconn ने जांच के बाद भारतीय नियोक्ताओं को iPhone नौकरी विज्ञापनों से वैवाहिक स्थिति हटाने का दिया निर्देश

# बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रवि शास्त्री के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को करना होगा यह काम

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com