पनीर बटर मसाला : खास अवसर और त्योहार पर बना सकते हैं यह डिश, होता है भरपूर प्रोटीन #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 24 July 2024 4:20:42

पनीर बटर मसाला : खास अवसर और त्योहार पर बना सकते हैं यह डिश, होता है भरपूर प्रोटीन #Recipe

पनीर से बने व्यंजन अधिकतर लोगों की फेवरेट लिस्ट में होते हैं। आज हम पनीर बटर मसाला की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। इसकी मदद से आप घर पर ही आसानी से रेस्टोरेंट स्टाइल डिश तैयार कर सकते हैं। इसे खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य खुश हो जाएंगे। इसका सेवन अगर लिमिट में किया जाए, तो शरीर को कई फायदे हो सकते हैं। यह पोषक तत्वों से भरपूर ग्रेवी है और इसमें भरपूर प्रोटीन होता है। यह एक बेहतरीन डिश है, जिसे खास अवसर और त्योहार पर बना सकते हैं। इसे डिनर में भी ट्राई किया जा सकता है। इस पर बची हुई ताजा क्रीम और चाट मसाला डालकर डेकोरेट कर सकते हैं। इसे पराठा, रोटी या चावल के साथ गरमागरम परोसें।

paneer butter masala,paneer butter masala tasty,paneer butter masala healthy,paneer butter masala delicious,paneer butter masala festival,paneer butter masala occasion,paneer butter masala ingredients,paneer butter masala recipe

सामग्री (Ingredients)

250 ग्राम पनीर
1/2 चम्मच लहसुन का पेस्ट
2 चम्मच काजू पेस्ट
3 चम्मच ताजा क्रीम
2 बड़े चम्मच मक्खन
1 चम्मच कसूरी मेथी पाउडर
1 चम्मच चाट मसाला पाउडर
1 कप टमाटर प्यूरी
1/2 चम्मच अदरक का पेस्ट
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 बड़ा चम्मच घी
नमक आवश्यकतानुसार
1/2 चम्मच शहद

paneer butter masala,paneer butter masala tasty,paneer butter masala healthy,paneer butter masala delicious,paneer butter masala festival,paneer butter masala occasion,paneer butter masala ingredients,paneer butter masala recipe

विधि (Recipe)

– सबसे पहले टमाटर और काजू की ग्रेवी तैयार करें। इसके लिए एक फ्राइंग पैन लें और उसमें घी डालकर गरम करें।
- घी गरम होने के बाद इसमें अदरक व लहसुन का पेस्ट डालें और इन चीजों को आधा मिनट तक भून लें।
- फिर इसमें टमाटर की प्यूरी मिलाएं। अब काजू का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें।
- इसके बाद सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें और करीब 2-3 मिनट तक पकाएं।
– अब इस ग्रेवी में शहद, कसूरी मेथी पाउडर, मक्खन डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- फिर इसे 2-3 मिनट तक पकाएं और इसमें पनीर के टुकड़े डालें। पनीर को क्यूब्स में काटकर छोटा-छोटा कर लें, इसके बाद ही ग्रेवी में मिलाएं।
- ग्रेवी में पनीर डालने के बाद पैन में सभी चीजों को मिलाएं और ग्रेवी को पनीर के टुकड़ों पर अच्छी तरह से लपेट दें।
- इस तरह डिश लगभग तैयार है। इसके बाद पैन में बन रहे व्यंजन की ग्रेवी में ताजी क्रीम और 1/2 चम्मच चाट मसाला डालें।
- फिर सभी चीजों को 2-3 मिनट तक पकाएं। फिर गैस बंद कर दें। तैयार है पनीर बटर मसाला।

ये भी पढ़े :

# काठमांडू हवाई अड्डे पर विमान के रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त होने से 18 लोगों की मौत; पायलट ही बचा

# इंग्लैंड टीम के कोच पद को छोड़ने की तैयारी में मैथ्यू मॉट, पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने कही यह बात

# आंध्र प्रदेश : झींगा पालन के लिए बजट में बढ़ोतरी, किसानों ने की सीमा शुल्क में कटौती और वित्त पोषण की सराहना

# भाजपा-जेडीएस विधायकों ने राज्य बजट में कांग्रेस पर पक्षपात का आरोप लगाया, राज्यपाल को लिखा पत्र

# समय सीमा समाप्त होने के बाद भी, IAS प्रशिक्षण अकादमी में रिपोर्ट करने में विफल रहीं पूजा खेडकर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com