NICL : असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगा फॉर्म भरना

By: Rajesh Mathur Wed, 23 Oct 2024 5:52:00

NICL : असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगा फॉर्म भरना

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://nationalinsurance.nic.co.in/के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 500 पदों को भरा जाना है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 24 अक्टूबर से शुरू होगी। आवेदन की लास्ट डेट 11 नवंबर तय की गई है। पहले चरण की परीक्षा 30 नवंबर और दूसरे चरण की परीक्षा 28 दिसंबर को होगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की न्यूनतम योग्यता या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही 01.10.2024 तक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रमाण के रूप में प्रमाण पत्र होना जरूरी है। आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिनका जन्म 02.10.1994 से पहले और 01.10.2003 (दोनों दिन शामिल) के बाद न हुआ हो, वे ही आवेदन करने के पात्र हैं।

ये है आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को सूचना शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए सूचना शुल्क सहित आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपए की राशि तय की गई है। भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीजा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट से किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन

सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा देनी होगी। उसके बाद मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के लिए चुना जाएगा। ऑनलाइन आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 60 मिनट मिलेंगे। अंतिम मेरिट सूची, राज्यवार और श्रेणीवार, क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के अधीन, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटhttps://nationalinsurance.nic.co.in/पर जाएं।
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
- एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- फीस का भुगतान करें।
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट निकालकर रखें।

ये भी पढ़े :

# नारियल बिस्किट : घर में बनी यह डिश स्वादिष्ट होने के साथ आपकी सेहत को भी नहीं पहुंचाती नुकसान #Recipe

# Paytm को बड़ी राहत... अब जोड़ सकेगी नए UPI यूजर्स, NPCI ने दी मंजूरी

# Garmin Fenix 8 सीरीज भारत में लॉन्च, एडवेंचर के शौकीनों को देनी होगी इतनी कीमत

# न्यूजीलैंड के चैड बोवेस ने लिस्ट-ए में सबसे तेज दोहरा शतक लगाया; ट्रैविस हेड, जगदीशन का रिकॉर्ड तोड़ा

# जो रूट विश्व रिकॉर्ड के करीब, WTC इतिहास में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com