नवरात्रि स्पेशल : भोग में करें कद्दू की बर्फी का इस्तेमाल, फलाहार के लिए भी उत्तम #Recipe

By: Ankur Wed, 14 Apr 2021 09:38:39

नवरात्रि स्पेशल : भोग में करें कद्दू की बर्फी का इस्तेमाल, फलाहार के लिए भी उत्तम #Recipe

चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में मातारानी के विभिन्न भोग के दौरान विशेष व्यंजन बनाए जाते हैं। इस कड़ी में हम आपके लिए कद्दू की बर्फी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल भोग के साथ ही फलाहार में भी किया जा सकता हैं। इसका बेहतरीन स्वाद आपको बाजार की मिठाई भुला देगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

कद्दू (सीताफल) - 1 किलोग्राम
देसी घी - 4 टेबल स्पून
चीनी - 250 ग्राम
खोया (मावा) - 250 ग्राम
बादाम - 12 (कटे हुए)
काजू - 12 (कटे हुए)
इलाइची - 6 (कुटी हुई)
पिस्ते - एक टेबल स्पून (बारीक कटे हुए)

kaddu barfi recipe,recipe,recipe in hindi,navratri special recipe ,कद्दू बर्फी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, नवरात्रि स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले कद्दू की बर्फी बनाने के लिए कद्दू को धोकर छील लें और इसके बीज निकाल लें। अब कद्दू को कद्दूकस कर लें। एक कढ़ाई में घी गर्म करके इसमें कसा हुआ कद्दू डालें। ढक्कन से इसे ढककर मध्यम आंच पर पकने दें। थोड़ी देर बाद इसे चलाकर फिर से ढक दें जब तक कि कद्दू नरम न हो जाएं। इसके बाद कद्दू में पिसी हुई चीनी डालकर चलाते हुए पकाएं। थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि कद्दू में से काफी मात्रा में पानी आ रहा है। ऐसे में चम्मच से कद्दू को चलाते हुए पकाएं और इस बात का ख्याल रखें कि ये कढ़ाई के तली में लगे नहीं। इसे तब तक चलाते हुए पकाते रहें जब तक कि कद्दू का पानी एकदम सूख न जाए।

अब इसमें बाकी का घी डालकर अच्छे से चलाते हुए भूनें। इसके बाद इसमें खोया (मावा) और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक कि ये इतना गाढ़ा न हो जाए कि जमने लगे। यह पक गया है या नहीं यह चेक करने के लिए इसे उंगलियों पर लगाकर चिपकाइए अगर इसमें तार जैसे बनते दिखाई देते हैं तो समझ लें कि ये जमने लायक हो गया है। इसमें इलायची पाउडर मिलाकर आंच बंद कर दें। अब एक बड़ी प्लेट में घी लगा लें और उसमें कढ़ाई में तैयार मिश्रण पलट लें। थोड़ी देर तक इसे ठंडा होने दें ताकि यह जम जाए। इसके बाद चाकू से इसे मनचाहे आकर में काट लें। लीजिए तैयार है आपकी कद्दू की बर्फी। व्रत में खुद खाएं और मेहमानों को भी खिलाएं।

ये भी पढ़े :

# नवरात्रि स्पेशल : साबूदाना वड़ा को करें फलाहार में शामिल, चटपटा स्वाद बनाएगा दीवाना

# नवरात्रि स्पेशल : केसर सीताफल फिरनी के साथ लगाएं मां को भोग #Recipe

# नवरात्रि स्पेशल : व्रत के दौरान साबूदाना टिक्की बनेगी बेस्ट ऑप्शन #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com