नारियल के पेड़े : खास अवसर पर नॉर्थ इंडिया की इस लोकप्रिय मिठाई से कराएं सबका मुंह मीठा #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 01 Sept 2024 5:10:50

नारियल के पेड़े : खास अवसर पर नॉर्थ इंडिया की इस लोकप्रिय मिठाई से कराएं सबका मुंह मीठा #Recipe

नारियल के इस्तेमाल से कई तरह के व्यंजन तैयार किए जाते हैं। आज नारियल से पेड़े भी बना सकते हैं। यह उत्तर भारत की एक लोकप्रिय रेसिपी है। इस शानदार मिठाई को आप त्योहारों और खास मौकों पर बना सकते हैं। यह खुशियों में इजाफा कर देगी। घर पर आए मेहमानों का मुंह भी इससे मीठा कराएं और जमकर तारीफ पाएं। इसे बनाने के लिए सूखा नारियल, फ्रेश क्रीम और दूध आदि की जरूरत पड़ती है। इसे हरी इलायची पाउडर से गार्निश करें। भोजन के बाद कुछ मीठा खाने की इच्छा करें, तो यह बेहतरीन विकल्प है। एक बार तैयार कर कई दिनों तक इसका मजा लिया जा सकता है। इसे फ्रिज में रख दें। चाहें तो नारियल के मिश्रण में थोड़े से पिसे हुए बादाम, काजू या पिस्ता डालकर भी पेड़े बनाए जा सकते हैं।

nariyal peda,nariyal peda sweet dish,nariyal peda festival,nariyal peda special occasion,nariyal peda ingredients,nariyal peda recipe,nariyal peda tasty,nariyal peda delicious,nariyal peda guest

सामग्री (Ingredients)

सूखा नारियल – 1 कप
फ्रेश क्रीम – 1/4 कप
दूध पाउडर – 1 कप
चम्मच घी – 1 छोटा
दूध – 3/4 कप
पिसी चीनी – 1 कप
हरी इलायची पाउडर – 1 छोटा चम्मच

nariyal peda,nariyal peda sweet dish,nariyal peda festival,nariyal peda special occasion,nariyal peda ingredients,nariyal peda recipe,nariyal peda tasty,nariyal peda delicious,nariyal peda guest

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बाउल में सूखा नारियल डालें। अब इसमें दूध डालें और अच्छी तरह मिला लें।
- इस मिश्रण को एक पैन में डालें। अब इसे मध्यम आंच पर एक मिनट तक पकाएं।
- ताजी क्रीम डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब चीनी डालें और चीनी को पूरी तरह घुलने तक मिलाएं।
- मिल्क पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
- इसे तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण गाढ़ा न हो जाए।
- अब घी डालें और कुछ मिनट तक पकाएं जब तक कि मिश्रण स्मूद न हो जाए।
- मिश्रण को ठंडा होने दें और इसके छोटे-छोटे पेड़े बना लें।
- प्रत्येक पेड़े को एक चुटकी इलायची पाउडर से गार्निश करें। नारियल के पेड़े परोसने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़े :

# टोफू मसाला : दिन हो या रात, आप कभी भी ले सकते हैं इस स्वादिष्ट डिश का मजा #Recipe

# 2 News : रणबीर की अमिताभ से तुलना के सवाल पर अख्तर ने दिया यह जवाब, करण ने Big B की ऐसे की तारीफ

# 2 News : करिश्मा ने कपूर फैमिली की बहू-बेटियों को लेकर बताई हकीकत, कंगना ने उड़ाया अंकिता का मजाक

# इन सीक्रेट्स टिप्स को अपनाएंगे तो ऑफिस में बॉस रहेगें हमेशा खुश

# क्या आप भी मानसून में हेयर फॉल की समस्या से हैं परेशान, अपनाएं ये टिप्स

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com