नारियल की खीर : घरवाले लें जमकर आनंद, मेहमानों का मुंह मीठा कराने का भी नहीं चूकें मौका #Recipe
By: Rajesh Mathur Tue, 06 Aug 2024 4:48:11
नारियल की कई डिश बनती हैं, जो काफी स्वादिष्ट होती हैं। यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में नारियल से तैयार किया गया व्यंजन हर लिहाज से आपकी योजना में फिट हो जाता है। आज हम आपको नारियल की खीर की रेसिपी बता रहे हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि गर्मियों में इसे खाने से शरीर को हाइड्रेट रखा जा सकता है। यानी पानी की कमी महसूस नहीं होगी। यह और भी कई तरीकों से लाभकारी साबित होती है। हमारा मानना है कि इतनी शानदार स्वीट डिश के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहिए। हो सके तो इससे मेहमानों का मुंह भी मीठा कराएं।
सामग्री (Ingredients)
कद्दूकस किया नारियल - 1
दूध - 1 लीटर
चीनी - 3/4 कप
इलायची पाउडर - 1/2 चम्मच
बारीक कटा बादाम - 1 चम्मच
कटा हुआ काजू - 1 चम्मच
कटा पिस्ता - 1 चम्मच
केसर - चुटकी भर
विधि (Recipe)
- एक चम्मच गरम दूध में केसर को भिगो दें।
- एक पैन में दूध डालें और लगातार चलाते हुए उसे उबालें।
- जब दूध आधा हो जाए, तो उसमें कद्दूकस किया नारियल डालकर मिलाएं।
- दूध और नारियल के इस मिश्रण को मिलाते हुए पकाएं, ताकि वह पैन में चिपके नहीं।
- धीमी आंच पर नारियल और दूध को 15 से 20 मिनट तक पकाएं।
- अब पैन में चीनी, इलायची पाउडर, केसर, बादाम, काजू और पिस्ता डालें।
- इसे अच्छी तरह से मिलाएं और 5-7 मिनट तक और पकाएं।
- गैस बंद करें। ठंडा या गरम किसी भी तरह से सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# Paris Olympic 2024: 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में विनेश फोगट ने विश्व चैंपियन युई सुसाकी को हराया
# Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 89.84 मीटर भाला फेंका, फाइनल में पहुंचे
# INDIA गठबंधन ने स्वास्थ्य, जीवन बीमा प्रीमियम पर GST के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया