नमकीन सेवई : ब्रेकफास्ट में तड़का लेगी देगी यह लजीज डिश, कम समय में आसानी से हो जाती है तैयार #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 31 Dec 2024 4:22:31

नमकीन सेवई : ब्रेकफास्ट में तड़का लेगी देगी यह लजीज डिश, कम समय में आसानी से हो जाती है तैयार #Recipe

मीठी सेवई तो आपने कभी न कभी जरूर चखी होगी। यह अपने खास स्वाद के कारण लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है। आज हम आपको नमकीन सेवई बनाने की रेसिपी बताएंगे। इसका जायका और भी लाजवाब होता है। यह नाश्ते के लिए शानदार चोइस रहेगी। खास तौर से उन लोगों को यह डिश और भी ज्यादा पसंद आएगी जो एक ही एक तरह के नाश्ते से बोर हो गए हैं। आप अपनी सेहत और स्वाद के हिसाब से इस रेसिपी में चीजों को घटा-बढ़ा भी सकते हैं। हमारे द्वारा बताई गई विधि को फॉलो करने पर आप इसे बड़ी आसानी से और काफी कम समय में तैयार कर सकते हैं।

namkeen sevai,namkeen sevai tasty,namkeen sevai ingredients,namkeen sevai recipe,namkeen sevai breakfast,namkeen sevai children,namkeen sevai content,namkeen sevai method

सामग्री (Ingredients)

2 कप टूटी सेवई
1 बारीक कटा प्याज
1 बारीक कटा आलू
1 बारीक कटा टमाटर
2 बारीक कटी हरी मिर्च
5 से 6 करी पत्ते
आधा चम्मच हल्दी पाउडर
आधा चम्मच जीरा
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
स्वादानुसार नमक
4 चम्मच तेल

namkeen sevai,namkeen sevai tasty,namkeen sevai ingredients,namkeen sevai recipe,namkeen sevai breakfast,namkeen sevai children,namkeen sevai content,namkeen sevai method

विधि (Recipe)

- सबसे पहले पैकेट से सेवई को निकालें और तोड़कर एक प्लेट में रखें।
- अब एक कड़ाही गरम करें और उसमें सेवई को भूरी होने तक रोस्ट कर लें।
- फिर इसे प्लेट में रखें और कड़ाही में तेल डालकर गरम करें।
- तेल में जीरा डालकर भून लें और फिर इसमें सारी सब्जियां एक-एक कर डाल लें। साथ में हरी मिर्च, नमक भी डालकर पकाएं।
- अब अन्य बर्तन में करी पत्ता, आलू डालकर भून लें और इसमें हल्दी, लाल मिर्च, नमक, थोड़ा सा सांबर या मैगी मसाला डालें और थोड़ा सा पानी डालकर मसाला पका लें।
- अब इसमें सेवई डाल लें। सभी चीजों को मिलाकर 10 मिनट तक कम आंच पर ढंककर पकने दें।
- इसे ज्यादा ना हिलाएं। पकते ही इसमें नींबू निचोड़कर सर्व करें। चाहें तो इसमें ड्राई फ्रूट्स और पसंद की सब्जी तथा तेल की जगह घी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# बेबी जॉन पर भारी पड़ रही है दक्षिण की मार्को, दर्शकों की माँग हिन्दी में बढ़ रहे शो

# कोलकाता में छापेमारी के दौरान 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त

# IPL में अनसोल्ड रहे, 3 साल से टीम से बाहर है यह बल्लेबाज, VHT में लगातार ठोके 3 शतक, CT के लिए मजबूत की दावेदारी

# मोबाइल यूजर्स को नई चेतावनी मिली, ट्राई के मैसेज व्हाइटलिस्टिंग नियमों ने 1 लाख से अधिक टेम्प्लेट ब्लॉक किए

# BSNL ने पेश किए 2 नए किफायती रिचार्ज प्लान, 7 रुपये में प्रतिदिन मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 GB तक डेटा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com