मूंगदाल के लड्डू : इस स्वादिष्ट मिठाई के दीवाने होते हैं हर उम्र के लोग, बनाकर जरूर देखें #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 15 Aug 2024 5:04:49

मूंगदाल के लड्डू : इस स्वादिष्ट मिठाई के दीवाने होते हैं हर उम्र के लोग, बनाकर जरूर देखें #Recipe

लड्डू सालों से चली आ रही मिठाई है। बाजार में आज भले ही कितने ही प्रकार की मिठाइयां आ गईं लेकिन लड्डू की अहमियत कम नहीं हुई है। इसे लोग बहुत चाव से खाते हैं। खास तौर पर जब बात हो किसी आयोजन या किसी त्योहार की तो लड्डू जरूर नजर आ जाते हैं। पूजा में तो ये होते ही हैं। आज हम आपको मूंग दाल के लड्डू बनाना बताएंगे। इसे सभी उम्र के लोग पसंद करते हैं। इन्हें बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री की आवश्यकता नहीं है। इसे ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए आप अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं। आप एक साथ ज्यादा लड्डू बनाकर कई दिनों तक मजा लेने के लिए इन्हें एक एयरटाइट जार में स्टोर कर सकते हैं।

moong dal laddu,moong dal laddu sweet dish,moong dal laddu ingredients,moong dal laddu recipe,moong dal laddu festival,moong dal laddu store

सामग्री (Ingredients)

1 कप पीली मूंग दाल
1/4 कप पिसी चीनी
1/4 कप घी
आवश्यकतानुसार पिस्ता

moong dal laddu,moong dal laddu sweet dish,moong dal laddu ingredients,moong dal laddu recipe,moong dal laddu festival,moong dal laddu store

विधि (Recipe)

- दाल को भून लें। एक पैन में दाल डालें। इसे मीडियम आंच पर रखें और इसे 10-12 मिनट तक सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
- भुनी हुई दाल को पूरी तरह से ठंडा होने दें और ब्लेंडर में डालें। एक मोटा पाउडर बनाने के लिए ब्लेंड करें।
- अब एक पैन में दाल का पाउडर घी के साथ डालें। लगातार मिलाएं और मीडियम आंच पर 10 मिनट तक पकाएं।
- जब मिक्सचर तवे के किनारे छूट जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने के लिए रख दें।
- अब तैयार आटे को किसी बर्तन में निकाल लें। चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और अंतिम आटा गूंथ लें।
- आटे में से छोटी-छोटी लोइयां तोड़िये और छोटे-छोटे लड्डू बना लें। हर लड्डू पर एक-एक पिस्ता दबाकर परोसें।

ये भी पढ़े :

# करौंदा हरी मिर्च प्याज की चटनी : हो जाती है चुटकियों में तैयार, जो भी खाए इस पर लुटाता है प्यार #Recipe

# आजादी के रंग में रंगा बॉलीवुड, अक्षय-सनी देओल सहित इन सितारों ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

# KKK 14 के बाद अब BB 18 का हिस्सा बन सकती हैं कृष्णा श्रॉफ, कहा-किसी के साथ भी बैठा सकती हूं तालमेल

# दिल्ली उच्च न्यायालय ने सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज की याचिका पर अंतिम सुनवाई की तारीख तय की

# केजीएफ फेम अभिनेता यश के साथ 'टॉक्सिक' के जरिये अक्षय ओबेरॉय का दक्षिण में डेब्यू

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com