मूली की चटनी : इस चटपटी डिश का सर्दियों में जरूर लें मजा, पाचन तंत्र को भी करती है मजबूत #Recipe
By: Rajesh Mathur Sat, 11 Jan 2025 4:34:31
मूली एक सुपरफूड है। इसमें भरपूर पानी होता है। मूली के सेवन से ब्लड शुगर मेंटेन रहता है। इतना ही नहीं आपका पाचन भी दुरुस्त होता है। मूली की कई डिश लोकप्रिय है। आम तौर पर लोग सलाद, पराठा या भुजिया बनाकर खाना पसंद करते हैं। आपने क्या कभी मूली की चटनी ट्राई की है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए इसे बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। यह कर्नाटक का एक लोकप्रिय आहार है। यह स्वाद में चटपटी होती है। इसको आप लंच या डिनर में झटपट बनाकर खा सकते हैं। अभी सर्दियां चल रही हैं और इस बार मूली की चटनी का स्वाद लेने से बिल्कुल नहीं चूकें।
सामग्री (Ingredients)
छोटी मूली - 1
धनिया के पत्ते - 50 ग्राम
हरी मिर्च - 2
नमक - स्वादानुसार
लहसुन की कली - 5
नींबू का रस - 1 चम्मच
विधि (Recipe)
- मूली की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले मूली को अच्छे से धो लें।
- फिर इसको अच्छी तरह से छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- इसके बाद मिक्सर जार में कटी हुई मूली और कटे हुए धनिया के पत्ते डालें।
- इसके साथ ही आप इसमें हरी मिर्च, नमक और लहसुन की कलियां डालें।
- फिर इन सारी चीजों को अच्छी तरह से पीसकर चटनी बना लें।
- अगर आपको जरूरत लगे तो थोड़ा सा पानी भी डाल सकते हैं।
- इसके बाद आप इसमें नमक, हरी मिर्च और नींबू डालें।
- फिर इन सारी चीजों को एक बार और अच्छी तरह से पीस लें।
- अब आपकी मूली की चटनी बनकर तैयार हो चुकी है।
ये भी पढ़े :
# राजस्थान: बूंदी में प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ किसानों का महापड़ाव, प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम
# राजस्थान: 30 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, 30 आरोपी गिरफ्तार, ठगों ने श्रीलंका से ली थी ट्रेनिंग
# अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, PM मोदी ने दिया संदेश