मेथी पालक की सब्जी : बच्चे इससे नहीं करेंगे परहेज, जरूर पसंद आएगी यह टेस्टी और हेल्दी डिश #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 20 Nov 2024 4:09:02

मेथी पालक की सब्जी : बच्चे इससे नहीं करेंगे परहेज, जरूर पसंद आएगी यह टेस्टी और हेल्दी डिश #Recipe

देश में सर्दी दस्तक दे चुकी है। इस मौसम में हरी सब्जियों की बात ही कुछ और होती है। ये पौष्टिक होने के साथ स्वादिष्ट भी होती हैं। हालांकि अधिकतर बच्चे इनसे परहेज करते हैं। ऐसे में घरवालों को उनके खाने को लेकर फिक्र लगी रहती है। आज हम आपको एक ऐसी हरी सब्जी की रेसिपी बताएंगे जो निश्चित तौर पर उन्हें पसंद आएगी। यहा हम बात कर रहे हैं टेस्टी और हेल्दी मेथी पालक की सब्जी की। इन दोनों को ही सेहत के लिहाज से काफी बढ़िया माना जाता है। इस सब्जी को बच्चों के लंच या डिनर में शामिल किया जा सकता है। फिर वे हरी सब्जी के नाम पर मुंह बनाने के बजाय इसका इंतजार करते नजर आएंगे।

methi palak sabji,methi palak sabji ingredients,methi palak sabji recipe,methi palak sabji children,methi palak sabji winter,methi palak sabji healthy,methi palak sabji tasty

सामग्री (Ingredients)

मेथी के पत्ते – 1 कप
पालक – 2 कप
सरसों का तेल – 1 टेबल स्पून
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
हरी मिर्च (कटी) – 1/4 टी स्पून
देसी घी – 2 टी स्पून
रोस्टेड पापड़ – 2
नमक – स्वादानुसार

methi palak sabji,methi palak sabji ingredients,methi palak sabji recipe,methi palak sabji children,methi palak sabji winter,methi palak sabji healthy,methi palak sabji tasty

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मेथी और पालक को लें और उन्हें अलग-अलग कर हल्का सा उबाल लें जिससे वे और नरम हो जाएं।
- इसके बाद उनका पानी निकालकर एक तरफ ठंडा होने के लिए रख दें।
- जब ये ठंडा हो जाए तो इनका अलग-अलग पेस्ट तैयार कर लें।
- एक नॉन स्टिक पैन में या कड़ाही में तेल गरम करें।
- इसमें जीरा, हरी मिर्च डालकर लगभग एक मिनट तक फ्राई करें।
- अब पालक और मेथी का बना हुआ पेस्ट इसमें मिला दें। फिर अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इसमें नमक और जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- अब इसमें शुद्ध देसी घी डालें और धीमी आंच पर पकने दें।
- फिर रोस्टेड पापड़ से गार्निश कर रोटी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# 2 News : अमीषा ने ‘गदर 2’ के क्लाइमेक्स को लेकर किया खुलासा, एक्सीडेंट के बाद अब ऐसी है कश्मीरा की हालत

# मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा भाजपा शासित प्रदेश जहाँ Tax Free हुई साबरमती रिपोर्ट

# Snapdragon 4 जेन 2 वाला पहला एंट्री-लेवल फोन Redmi A4 5G भारत में लॉन्च

# 21 नवंबर के लॉन्च इवेंट से पहले लीक हो गई Oppo Find X8 की कीमत

# शेयर आइटम लोकेशन: Apple ने लाँच किया नया फीचर, एयरलाइन्स के साथ शेयर करेगा खोए हुए बैग की लोकेशन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com