मीठी सेवइयों का मजा लेने के लिए ना करें किसी अवसर का इंतजार, किसी भी दिन बनाएं #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 23 Jan 2025 5:24:20

मीठी सेवइयों का मजा लेने के लिए ना करें किसी अवसर का इंतजार, किसी भी दिन बनाएं #Recipe

त्योहार या खुशी का कोई भी अवसर मिठाई के बिना अधूरा माना जाता है। ऐसे मौकों पर मुंह मीठा करने और कराने का चलन है। बाजार में तो कई प्रकार की स्वीट डिश मिलती ही है, साथ ही घर में भी अलग-अलग मिठाइयां तैयार की जाती है। आज हम आपको मीठी सेवइयां बनाने का आसान तरीका बताएंगे। यह एक पारंपरिक मिठाई है। आम तौर पर ईद और रक्षाबंधन के मौके पर इसका लुत्फ उठाया जाता है। हालांकि जरूरी नहीं की किसी खास मौके पर ही इसे बनाया जाए। आप आम दिनों में भी यह लजीज मिठाई खा सकते हैं। ज्यादातर लोग इसे दूध के साथ बनाकर खाना पसंद करते हैं लेकिन हम इसे बिना दूध के बताने जा रहे हैं।

meethi seviyan,meethi seviyan tasty,meethi seviyan delicious,meethi seviyan sweet dish,meethi seviyan festival,meethi seviyan normal days,meethi seviyan eid,meethi seviyan rakshabandhan,meethi seviyan family,meethi seviyan ingredients,meethi seviyan recipe

सामग्री (Ingredients)

1 कप सेवई
½ कप चीनी
8-10 काजू
8-10 बादाम
4 इलायची
2 बड़ी चम्मच घी

meethi seviyan,meethi seviyan tasty,meethi seviyan delicious,meethi seviyan sweet dish,meethi seviyan festival,meethi seviyan normal days,meethi seviyan eid,meethi seviyan rakshabandhan,meethi seviyan family,meethi seviyan ingredients,meethi seviyan recipe

विधि (Recipe)


- सबसे पहले गैस पर एक पैन गरम करने के लिए रखें। इसके बाद इसमें दो बड़ी चम्मच घी डालकर गरम कर लें।
- इसके बाद इसमें सेवई को डालकर हल्का ब्राउन होने तक भून लें।
- फिर इसमें 8-10 काजू और बादाम को डालकर ब्राउन कर लें और प्लेट में निकाल लें।
- अब एक पैन में दो कप पानी और ½ कप चीनी डालकर चाशनी तैयार कर लें।
- चाशनी तैयार होने के बाद इसमें सेवई को चम्मच से चलाकर डाल दें।
- इसके बाद 4 इलायची दाने डालें और 5 मिनट तक धीमी आंच पर पका लें।
- इसमें सेवई को तब तक पकाएं जब तक पूरी तरह से चाशनी खत्म ना हो जाए।
- इसे धीमी आंच पर 2 मिनट तक ढ़ककर पका लें। इस तरह से बिना दूध के सेवई बनकर तैयार हो जाएगी।
- इसे अब आप ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# इटैलियन पास्ता की यह किस्म आपको आएगी बेहद पसंद, ऐसे बनाएं यह लजीज डिश #Recipe

# क्रिटिक्स की भरपूर तारीफ़ पाने वाली प्राइम वीडियो की ऑरिजिनल फ़िल्म 'द मेहता बॉयज़' का 7 फरवरी को होगा प्रीमियर

# प्रिंसीपल और टीचर का अश्लील वीडियो हुआ था वायरल, हुए बर्खास्त, शिक्षा मंत्री ने कही यह बात

# जोधपुर: दुकान को लेकर आपस में भिड़े एक ही परिवार के दो गुट, धारदार हथियार का हुआ इस्तेमाल, 12 लोग हिरासत में

# CCPA ने iOS 18+ अपडेट के बाद iPhone के प्रदर्शन को लेकर Apple को जारी किया नोटिस

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com