खाने के आखिर में जो मिल जाए मसाला पापड़ तो बात बन जाए, घर में ऐसे करें फटाफट तैयार #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 30 Oct 2023 3:43:42

खाने के आखिर में जो मिल जाए मसाला पापड़ तो बात बन जाए, घर में ऐसे करें फटाफट तैयार #Recipe

खाने के अंत में कई लोग चटपटा स्वाद चाहते हैं। ऐसे में पापड़ यह काम करता है। पापड़ का जायका तो शानदार होता ही है, साथ ही पाचन की दृष्टि से भी अच्छा रहता है। बहुत से लोग नॉर्मल पापड़ के साथ मसाला पापड़ के भी शौकीन होते हैं। वे जब भी बाहर खाना खाते हैं तो इसकी डिमांड जरूर करते हैं। यह बच्चे और बड़ों दोनों को पसंद होते हैं। हम भी अक्सर घरों में पापड़ सेककर या तलकर खाते हैं, लेकिन वह बाहर जैसा टेस्टी नहीं होता। आज हम आपको लजीज मसाला पापड़ बनाने का आसान तरीका बताएंगे। इसमें आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

masala papad,masala papad ingredients,masala papad recipe,masala papad delicious,masala papad tasty,masala papad home,masala papad restaurant,masala papad digestion

सामग्री (Ingredients)

पापड़ – 4
प्याज बारीक कटा – 2 टेबल स्पून
टमाटर बारीक कटा – 2 टेबल स्पून
हरी मिर्च कटी – 1
चाट मसाला – 1/4 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 1 टेबल स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
बारीक सेव – 2 टेबल स्पून
मूंगफली दाने उबले – 1 टेबल स्पून
तेल – तलने के लिए

masala papad,masala papad ingredients,masala papad recipe,masala papad delicious,masala papad tasty,masala papad home,masala papad restaurant,masala papad digestion

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- जब तेल गरम हो जाए और धुआं छोड़ने लग जाए तो उसमें पापड़ डालकर उसे फ्राई कर लें।
- कुछ सैकंड में ही पापड़ फ्राई हो जाएगा। उसके बाद उसका तेल निथारकर उसे निकालकर एक प्लेट में रख दें।
- इसी तरह सारे पापड़ तल लें। अब फ्राइड पापड़ पर बारीक कटे प्याज, टमाटर, मिर्च, बारीक सेव डालकर उसे अच्छी तरह से फैला दें।
- इसके बाद इसके ऊपर लाल मिर्च पाउडर और फिर इसमें चाट मसाला छिड़क दें।
- आखिर में पापड़ पर उबले मूंगफली दाने और कटी हरी धनिया पत्ती गार्निश कर दें। तैयार है मसाला पापड़।

ये भी पढ़े :

# अपने संकटमोचकों को दिए वादे को पूरा नहीं कर पा रहे हैं अशोक गहलोत, जोधपुर की 3 सीटों पर गहराया मंथन

# बेंगलूरू के वीरभद्र नगर में बस स्टैण्ड में लगी आग, 10 बसें जलकर खाक

# ICC चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड पर लटकी तलवार, खेलने के लिए जीतने होंगे विश्व कप के बाकी तीनों मुकाबले

# World Cup 2023: बिना वेतन के खेल रहे हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी, बाबर आजम को नहीं मिल रहे मैसेज के जवाब

# 2 News : ‘सिंघम अगेन’ से रणवीर का फर्स्ट लुक आउट, अरमान ने जारी किया ‘ओनली जस्ट बिगन’ का वीडियो

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com