मसाला मिल्क : मिटाता है थकान, बढ़ाता है इम्यूनिटी, इसे पीने से शरीर को मिलते हैं और भी कई फायदे #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 31 Jan 2025 4:57:53

मसाला मिल्क : मिटाता है थकान, बढ़ाता है इम्यूनिटी, इसे पीने से शरीर को मिलते हैं और भी कई फायदे #Recipe

मसाले वाली चाय तो आपने कई बार पी होगी। हल्दी, केसर और चॉकलेट वाला दूध भी टेस्ट किया होगा। आज हम बात कर रहे हैं मसाले वाले दूध की, जिसे आपने शायद ही चखा हो। यह अच्छी और गहरी नींद लाने, थकान मिटाने, पेट साफ करने और एनर्जी लाने के साथ शरीर में कई पोषक तत्वों की कमी को दूर करने में मदद करता है। साथ ही इसे पीने से कई और फायदे भी शरीर को मिलते हैं। यह अश्वगंधा, जायफल और हल्दी जैसे मसालों से तैयार किया जाता है। यह दिमाग को भी रिलेक्स करने के साथ इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है। इतने सारे फायदे जानने के बाद अब इसे आजमाने में और देर करना सही नहीं है।

masala milk,masala milk ingredients,masala milk recipe,masala milk body,masala milk healthy,tasty,masala milk immunity,masala milk digestion,masala milk drink

सामग्री (Ingredients)

1 ग्लास दूध
1 चुटकी हल्दी
आधा छोटा चम्मच अश्वगंधा पाउडर
आधा छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर
1 छोटा चम्मच कद्दूकस की हुई अदरक
1 चुटकी जायफल पाउडर
1 छोटा चम्मच नारियल का तेल
1 चम्मच शहद या चीनी

masala milk,masala milk ingredients,masala milk recipe,masala milk body,masala milk healthy,tasty,masala milk immunity,masala milk digestion,masala milk drink

विधि (Recipe)

- सबसे पहले दूध को पैन में गैस पर मीडियम फ्लैम पर गरम करें।
- जब इसमें एक उबाल आ जाए, तब इस दूध में अश्वगंधा, दालचीनी, अदरक, हल्दी और जायफल डाल दें।
- फिर दूध में एक हल्का सा उबाल और आने दें।
- इसके बाद गैस को बंद कर दें और पैन को किसी प्लेट से कवर करें।
- 5-7 मिनट तक ऐसे ही रखा रहने दें। इसके बाद इस दूध को छानकर ग्लास में निकाल लें।
- इसमें नारियल का तेल मिलाकर एक मिनट तक दूध को अच्छी तरह से फेटें।
- अब दूध में शहद मिलाकर गरमागरम दूध का आनंद लें।
- आप चाहें तो दूध में शहद की जगह चीनी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# भाई का कॉन्फिडेंस लेवल अनलिमिटेड..., विदेशी नागरिकों के साथ बिना किसी झिझक बनाया वीडियो

# पालक पनीर कोफ्ता : जो खा लेगा एक बार वो हमेशा करता रहेगा तारीफ, खास मौकों के लिए करेगा सिफारिश #Recipe

# पति की नहीं जरूरत... बिना शादी किए मां बनना चाहती हैं टीवी सीरियल ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता

# 2 News : ‘अर्जुन उस्तरा’ पर शाहिद ने दी ये Updates, इस दिन रिलीज होगी अर्जुन की मूवी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’

# बसंत पंचमी से शुरू होगी महाकुंभ की सबसे कठिन तपस्या, 350 साधु करेंगे 16 घंटे का कठोर तप – जानें इस तपस्या का महत्व

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com