मसाला आलू : चटपटा खाने के आदी हैं तो यह डिश है शानदार विकल्प, स्वाद होता है लाजवाब #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 15 Jan 2025 4:24:47

मसाला आलू : चटपटा खाने के आदी हैं तो यह डिश है शानदार विकल्प, स्वाद होता है लाजवाब #Recipe

आलू हमारे किचन का अहम हिस्सा होता है। इसकी मदद से कई रेसिपी तैयार की जा सकती है। आज हम मसाला आलू बनाने की विधि बताएंगे। आलू को सब्जियों को राजा माना जाता है। आप भी अगर आलू की सब्जी की अलग-अलग वैराइटी को पसंद करते हैं और मसालेदार खाने के आदी हैं तो मसाला आलू एक लाजवाब विकल्प है। इसका स्वाद शानदार है। इसे जो एक बार खा लेता है वो उसका स्वाद नहीं भूलता। इसे खाने के बाद आप हमेशा इसकी फरमाइश करेंगे। इसे बनाना भी काफी सरल है। हमारी बताई रेसिपी को फॉलो करने से जरा भी जोर नहीं आएगा। इसे सर्व करने से पहले हरा धनिया से गार्निश करें और रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।

masala aloo,masala aloo ingredients,masala aloo recipe,masala aloo spicy dish,masala aloo tasty,masala aloo delicious,masala aloo children

सामग्री (Ingredients)

आलू – 7-8
जीरा – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
धनिया पाउडर – 2 टी स्पून
अमचूर – 1 टी स्पून
हल्दी पाउडर – 3/4 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 1 टेबल स्पून
तेल
नमक – स्वादानुसार

masala aloo,masala aloo ingredients,masala aloo recipe,masala aloo spicy dish,masala aloo tasty,masala aloo delicious,masala aloo children

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आलूओं को लें और उन्हें अच्छी तरह से धोकर उनके छिलके उतार लें। इसके बाद आलू के चारों ओर छेद कर दें।
- इसके लिए आप चम्मच के कांटे या टूथपिक की मदद ले सकते हैं। अब एक बर्तन में नमक का पानी लें और उसमें आलूओं को डुबोकर रख दें।
- आलू कम से कम 20 मिनट तक पानी में डुबोएं रखें जिससे आलू में अच्छी तरह से नमक उतर जाए।
- अब एक कड़ाही लें और मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें। इसमें थोड़ा सा तेल डाल दें। जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा डालकर चटकने दें।
- जीरा चटकते ही इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और अमचूर डालकर सभी को करछी की मदद से मिक्स कर दें।
- इसके साथ ही इसमें थोड़ा सा पानी भी मिला दें। मसाले को करछी की मदद से चलाते रहें जिससे मसाला नहीं जले।
- जब मसाला तेल छोड़ने लग जाए तो नमक के पानी से आलू निकालकर उसे मसाले में डाल दें। अब इसे कम से कम 5 मिनट तक भून लें।
- अब सब्जी में पानी और स्वादानुसार थोड़ा सा नमक और मिलाएं और पकने दें। इसे दोबारा लगभग 5 मिनट तक पकाएं।
- ध्यान रहे की आलू को तब तक पकाना है जब तक कि वो अच्छी तरह से मुलायम न हो जाएं।- इसके बाद गैस की आंच बंद कर दें। तैयार है मसाला आलू की सब्जी।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

# महाकुंभ में जाने को लेकर बोली मायावती - जिन लोगों को जाना है...

# दिल्ली की मुख्यमंत्री पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी का कटाक्ष: आतिशी हिरण की तरह घूम रही हैं

# UPSC धोखाधड़ी मामला: सुप्रीम कोर्ट से पूजा खेडकर को मिली राहत, 14 फरवरी तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश

# 2 News : राम ने कहा, राखी का मिसयूज करना चाहती थी इंडस्ट्री, शोभिता ने नागा के साथ मनाया पहला पोंगल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com