मलाई मालपुआ : चाहे जिस अवसर पर बनाएं यह मिठाई, सबकी जुबान पर होंगे इसके ही चर्चे #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 24 Nov 2024 5:20:52

मलाई मालपुआ : चाहे जिस अवसर पर बनाएं यह मिठाई, सबकी जुबान पर होंगे इसके ही चर्चे #Recipe

मालपुआ का नाम सुनते ही कई लोगों का मन चलने लगता है। यह ऐसी मिठाई है जिसकी कई वैरायटी होती है। यह जिस भी चीज से तैयार की जाती है वह अपने अनूठे स्वाद के चलते खास हो जाती है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं मलाई मालपुआ/मलाई पूरी की। इस मिठाई को चाहे जिस अवसर पर बनाया जाया सबके जुबान पर इसके ही चर्चे होते हैं। इतनी बेहतरीन मिठाई खाकर ऐसा नहीं हो सकता कि कोई इसकी तारीफ में दो शब्द नहीं कहे। अब जब भी आपका मीठे के लिए मन ललचाए तो इसे जरूर आजमाएं। इसे खाकर घर के हर सदस्य का मन प्रफुल्लित हो जाएगा।

malai malpua,malai malpua sweet dish,malai malpua special,malai malpua craving,malai malpua ingredients,malai malpua recipe,malai malpua guest,malai malpua festival

सामग्री (Ingredients)

चीनी - 1.5 कप
गुलाब जामुन रेडी मिक्स - 1 कप
पिस्ता - 10-12
इलायची- 12 छोटी चम्मच
केसर के धागे - 15-20
घी - तलने के लिए

malai malpua,malai malpua sweet dish,malai malpua special,malai malpua craving,malai malpua ingredients,malai malpua recipe,malai malpua guest,malai malpua festival

विधि (Recipe)

- एक बर्तन में 1.5 कप चीनी और 1.5 कप पानी डालकर चीनी घुलने तक बीच-बीच में चलाते हुए पका लें।
- अब एक बर्तन में 1 कप गुलाब जामुन रेडी मिक्स लेकर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए चिकना घोल बना लें। घोल को ज्यादा पतला नहीं करना है।
- चीनी घुल जाने के बाद पानी में 15-20 केसर के धागे छोटी चम्मच इलायची पाउडर डालकर 3-4 मिनट तक पका लें।
- 3-4 मिनट बाद चाशनी को गैस से हटाकर ठंडा होने रख दें। अब एक पैन में तलने के लिए घी डालकर गरम कर लें।
- घी के गरम हो जाने के बाद एक सर्विंग स्पून बैटर को घी में डालकर धीमी आंच पर तल लें। कलछूल से घी को मलाई पूरी के ऊपर डालते हुए पका लें।
- एक साइड से गोल्डन ब्राउन होने पर मलाई पूरी को पलट कर दूसरी साइड भी तल लें। दोनो साइड गोल्डन ब्राउन हो जाने पर पूरी को पैन से निकालकर प्लेट पर रख दें।
- इसी तरह बाकी बैटर की मलाई पूरी तल लें। सभी मलाई पूरी तल जाने के बाद उन्हें चाशनी में डालकर 3-4 मिनट डुबे रहने दें।
- 4 मिनट बाद चाशनी में से निकालकर बाकी बचे हुए चाशनी में डाल दें। चाशनी में से मलाई पूरी निकालकर गार्निशिंग के लिए थोडे से पिस्ता डाल दें।

ये भी पढ़े :

# जीरा राइस : पार्टी-फंक्शन की शान है यह डिश, खाने वाले को कर देती है तारीफ के लिए मजबूर #Recipe

# बालों की सेहत के लिए बेस्ट स्मूदी: रोज़ाना पिएं और देखें फर्क

# होठों को नेचुरली प्लम्पी और पिंक बनाना चाहती हैं? तो लिपस्टिक की बजाय लगाएं यह नेचुरल लिपबाम

# 2 News : ‘स्त्री 2’ के बाद राजकुमार ने बढ़ाई फीस! एक्टर ने दी यह रिएक्शन, जानें कब से शुरू हो रहा ‘CID 2’

# ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ने दूसरे दिन भी किया निराश, ‘नाम’ का काम तमाम, इन 2 फिल्मों की कमाई भी देख लें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com