मलाई गुलाब खीर : मीठे के शौकीनों के लिए है शानदार सौगात, यादगार बन जाएगा इसका साथ #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 29 Sept 2024 5:23:25

मलाई गुलाब खीर : मीठे के शौकीनों के लिए है शानदार सौगात, यादगार बन जाएगा इसका साथ #Recipe

हमारे देश में मीठा हो या नमकीन दोनों के बेशुमार स्वाद है। अलग-अलग वैराइटी की चीजें सबका मन मोह लेती है। सबका अपना-अपना टेस्ट होता है। फिलहाल हम बात करेंगे मीठे के शौकीनों के लिए एक शानदार मिठाई की। हम आपके लिए मलाई गुलाब खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये खीर बहुत स्वादिष्ट होती है। यह एक बेहतरीन डिश है। इसको खाकर हर किसी की बार-बार इच्छा करेगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह डिश कब बनाई जाए। आपकी जब मर्जी करें तब इसको तैयार कर खुद के साथ औरों को भी इसका मजा दिला सकते हैं। हमारी बताई गई विधि को फॉलो करेंगे तो आपको इसे बनाने में जरा भी दिक्कत नहीं होगी।

malai gulab kheer,malai gulab kheer sweet dish,malai gulab kheer tasty,malai gulab kheer delicious,malai gulab kheer festival,malai gulab kheer ingredients,malai gulab kheer recipe,malai gulab kheer dish

सामग्री (Ingredients)

नारियल का दूध - 1 कप
कंडेंस्ड मिल्क - 1 कप
मलाई - 1 कप
चीनी - 1/2 कप
गुलाब की पत्तियां - 10-15
सॉफ्ट नारियल - 1 कप
बादाम और पिस्ता - 1/2 कप

malai gulab kheer,malai gulab kheer sweet dish,malai gulab kheer tasty,malai gulab kheer delicious,malai gulab kheer festival,malai gulab kheer ingredients,malai gulab kheer recipe,malai gulab kheer dish

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक कड़ाही में नारियल का दूध डालें और गरम करें।
- इसके बाद इसमें कंडेंस्ड मिल्क डालें और बीच-बीच में चलाते हुए पकाएं।
- फिर नारियल को भी मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लें।
- इसके बाद कड़ाही में चीनी और गुलाब की पत्तियां डालें।
- फिर इसको गुलाबी रंग आने तक अच्छी तरह से पका लें।
- इसके बाद इसमें मलाई और पिसा हुआ नारियल डालें।
- फिर इसको धीमी आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं और गैस बंद कर दें।
- तैयार है मलाई गुलाब खीर। गुलाब की पत्तियों और बारीक कटे बादाम-पिस्ता से गार्निश करें।

ये भी पढ़े :

# फ्रेंच टोस्ट : अगर कुकिंग करना सीख रहे हैं तो ट्राई कर सकते हैं यह डिश, ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट #Recipe

# क्षतिग्रस्त सड़कों पर केजरीवाल के पत्र के बाद एक्शन में आतिशी सरकार, दिल्ली के सभी मंत्री करेंगे निरीक्षण

# हरियाणा चुनाव: JJP-ASP गठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र, सभी फसलों को MSP पर खरीदने, महिलाओं को 1 लाख सरकारी नौकरी

# क्या 'Kalki 2898 AD' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी 'देवरा पार्ट 1'? दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़

# संन्यास पर शाहरुख खान ने धोनी का जिक्र किया, कहा, 'ना ना करके भी दस बार आईपीएल खेल जाते हैं'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com