मलाई घेवर : सावन के महीने में उठाएं इस शानदार मिठाई का लुत्फ, होती है बेहद लजीज #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 28 July 2024 4:56:37

मलाई घेवर : सावन के महीने में उठाएं इस शानदार मिठाई का लुत्फ, होती है बेहद लजीज #Recipe

घेवर राजस्थान की लोकप्रिय पारंपरिक मिठाई में से एक है। हालांकि अब देश के अन्य हिस्सों में भी इसकी पहुंच होती जा रही है। अभी सावन का महीना चल रहा है और इसमें इस मिठाई की काफी डिमांड रहती है। जल्द ही रक्षा बंधन का त्योहार आएगा और इस मौके पर भी घेवर का चलन है। आज हम आपको मलाई घेवर बनाने की विधि बताएंगे। यूं तो इसे खास तौर से हलवाई तैयार करते हैं, लेकिन आप घर में भी यह रेसिपी बना सकते हैं। इसका स्वाद बहुत लजीज होता है। इसे खाने पर सबको मजा आ जाएगा। आप इस बार मौके का फायदा जरूर उठाएं और इस स्वीट डिश से सबका दिन बना दें।

malai ghevar,malai ghevar sweet dish,malai ghevar sawan,malai ghevar raksha bandhan,malai ghevar tasty,malai ghevar delicious,malai ghevar festival,malai ghevar halwai,malai ghevar home,malai ghevar ingredients,malai ghevar recipe

सामग्री (Ingredients)

2 कप मैदा
1/4 कप दूध
4 कप पानी
2 कप देसी घी

चाशनी के लिए

1 1/2 कप चीनी
1 कप पानी
1/4 टी स्पून इलायची पाउडर

गार्निश के लिए

1 कटोरी रबड़ी
1 टेबल स्पून ड्राई फ्रूट्स
चांदी का वर्क

malai ghevar,malai ghevar sweet dish,malai ghevar sawan,malai ghevar raksha bandhan,malai ghevar tasty,malai ghevar delicious,malai ghevar festival,malai ghevar halwai,malai ghevar home,malai ghevar ingredients,malai ghevar recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, घी और दूध मिलाकर अच्छीं तरह मिक्सब करें और इसमें पानी डालकर गाढ़ा पेस्टा बना लें।
- अब एक पैन में घी गरम करें और उसमें तैयार पेस्टद का घोल चम्मच की मदद से धीरे-धीरे डालें और उसमें छोटे-छोटे बुलबुले पड़ने दें।
- इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराएं। फिर किसी चाकू या चम्महच की मदद से घेवर में बीच में एक छेद कर दें।
- घेवर को सुनहरा होने तक फ्राई करें। इसी तरह से सारे घेवर तल लें।
- एक प्लेट पर टिशू पेपर रखकर इस पर घेवर रखते जाएं ताकि इनका बचा हुआ तेल अलग हो जाए।
- इस बीच दूसरी तरफ पैन में पानी और चीनी डालकर एक तार की चाशनी तैयार कर लें।
- तैयार चाशनी में इलायची पाउडर डालकर गैस बंद कर दें। घेवर को चाशनी में 10 सैकंड के लिए भिगोकर रखें।
- घेवर को प्लेट पर निकालकर इस पर चांदी का वर्क लगाएं। तैयार है मलाई घेवर। रबड़ी और ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# लहसुनी भिंडी मसाला : घर पर आए कोई गेस्ट या फिर कर रहे हैं कोई पार्टी, तो चुनें यह डिश #Recipe

# 2 News : रश्मि को ‘मिस्टर राइट’ की तलाश, चाहती हैं ऐसा दूल्हा, कास्टिंग काउच का शिकार हो चुका है यह एक्टर

# 2 News : पिता के निधन पर भी नहीं रोये थे रणबीर, दीपिका के साथ इंटीमेट सीन को लेकर घबरा गए थे सिद्धांत

# 2 News : पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी पर भड़कीं कंगना, इस एक्ट्रेस के फोटोशूट ने खींचा सबका ध्यान

# छत्तीसगढ़: 3 राज्यों में 13 लाख रुपये के सामूहिक इनाम वाली महिला नक्सली ने कबीरधाम में किया आत्मसमर्पण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com