जाफरानी खीर : इस खास डिश से यादगार बनाएं करवा चौथ, बनाने वाले को मिलेगी जमकर तारीफ #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 19 Oct 2024 5:11:17

जाफरानी खीर : इस खास डिश से यादगार बनाएं करवा चौथ, बनाने वाले को मिलेगी जमकर तारीफ #Recipe

रविवार (20 अक्टूबर) को सुहागन महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार करवा चौथ है। महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करके करवा माता से अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है। वे अपने पति को खुश करने के लिए अलग-अलग पकवान भी बनाती हैं। आज हम आपको जाफरानी खीर की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो इस खास दिन को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। जो भी इसे खाएगा वो इसके स्वाद में डूब जाएगा। साथ ही बनाने वाले की तारीफ करते नहीं थकेगा। हम आपको इसे बनाने की आसान विधि बता रहे हैं।

zafrani kheer,zafrani kheer karwa chauth,zafrani kheer ingredients,zafrani kheer recipe,jzafrani kheer sweet dish,zafrani kheer tasty,zafrani kheer delicious

सामग्री (Ingredients)

2 चम्मच घी
15 किशमिश
5 चम्मच कंडेंस्ड मिल्क
7 चम्मच शक्कर
1 कप भीगे हुए बासमती चावल
1 चम्मच इलायची पाउडर
केसर
चांदी का वर्क
3 कप दूध
1 चम्मच बादाम और काजू

zafrani kheer,zafrani kheer karwa chauth,zafrani kheer ingredients,zafrani kheer recipe,jzafrani kheer sweet dish,zafrani kheer tasty,zafrani kheer delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले खीर बनाने के लिए चावल को लगभग 3 घंटे तक भिगोकर रखें।
- इसके बाद इसमें कंडेंस्ड मिल्क, शक्कर, इलायची और दूध को मिला दें।
- इस खीर को किसी माइक्रोवेव प्रूफ डिश में पकाएं। इसके बाद इसे माइक्रोवेव मोड पर 10 मिनट तक रखें।
- फिर एक दूसरा ओवन प्रूफ बाउल लेकर उसमें घी डालकर उसे लगभग 1 मिनट तक गरम कर लें।
- अब इसमें ड्रायफ्रूट्स डालें। इसके बाद इसमें से आधा ड्रायफ्रूट्स गार्निशिंग के लिए अलग निकाल लें।
- इसके बाद अब इस बाउल में खीर का मिश्रण डालकर उसे 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
- अब डिश को बाहर निकालकर ठंडा होने दें। इसके बाद खीर के गाढ़ी होने पर उसमें थोड़ा सा गरम दूध डाल दें।
- इसके बाद जाफरानी केसरिया खीर तैयार है। सर्व करने से पहले इसमें ऊपर से ड्रायफ्रूट्स और चांदी के वर्क से भी सजाएं।

ये भी पढ़े :

# नमकीन जवे : नाश्ते के लिए टेस्टी और हेल्दी डिश के रूप में है शानदार ऑप्शन, तो देर किस बात की #Recipe

# 2 News : श्रद्धा ने ‘स्त्री 2’ और ‘स्त्री 3’ को लेकर कही यह बात, शाहरुख ने काजोल को दी थी एक्टिंग सीखने की सलाह

# KBC में पहली बार कंटेस्टेंट ने इसलिए छोड़ा शो, ये हैं अमिताभ की पसंदीदा एक्ट्रेस, इनके साथ काम नहीं करने का मलाल

# 2 News : इस दिन रिलीज हो सकती है सनी देओल की ‘जट्ट’ मूवी, ‘बाहुबली 3’ को लेकर इन्होंने दिए सकारात्मक संकेत

# 2 News : कीर्ति से मिले अनुपम ने दी गोविंदा की हेल्थ अपडेट, तब्बू की हॉलीवुड सीरीज ‘ड्यून : प्रोफेसी’ का ट्रेलर रिलीज

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com