टमाटर चीला : बनाना है बेहद आसान, ब्रेकफास्ट के लिए बेहतरीन विकल्प, बच्चों की मनभावन डिश #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 09 Sept 2024 4:06:05

टमाटर चीला : बनाना है बेहद आसान, ब्रेकफास्ट के लिए बेहतरीन विकल्प, बच्चों की मनभावन डिश #Recipe

टमाटर का इस्तेमाल सलाद के तौर पर तो किया ही जाता है साथ ही यह अधिकतर सब्जियों में भी काम आता है। टमाटर में विटामिन सी और लाइकोपिन पाया जाता है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। टमाटर से बनने वाले चीले भी एक बेहतरीन डिश है। अगर नाश्ते में यह मिल जाए तो इसके आपको दिनभर के लिए ऊर्जा मिल जाएगी। यह रेसिपी बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इसे टिफिन बॉक्स में रखा जा सकता है। मिनटों में तैयार होने वाली यह स्पाइसी रेसिपी बनाना बेहद आसान है। इन्हें टमाटर सॉस या हरी चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें। खाने वाले इनका मजा ही लूटते रह जाएंगे।

tomato cheela,tomato cheela breakfast,tomato cheela ingredients,tomato cheela recipe,tomato cheela spicy dish,tomato cheela children,tomato cheela tasty,tomato cheela delicious,tomato cheela sauce

सामग्री (Ingredients)

टमाटर – 3-4
बेसन – 1 कप
प्याज – 1
दही – 2 टेबल स्पून
हरी मिर्च – 3-4
हरी धनिया पत्ती – 2-3 टेबल स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
अदरक पेस्ट – 1 टी स्पून
अजवायन – 1 टी स्पून
रेड चिली फ्लेक्स – 1 टी स्पूऩ
तेल – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार

tomato cheela,tomato cheela breakfast,tomato cheela ingredients,tomato cheela recipe,tomato cheela spicy dish,tomato cheela children,tomato cheela tasty,tomato cheela delicious,tomato cheela sauce

विधि (Recipe)

- टमाटर का टेस्टी चीला बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च और हरी धनिया पत्ती को बारीक-बारीक काट लें।
- अब टमाटर को धोकर सूती कपड़े से पोछें और उन्हें कद्दूकस कर लें। इसके बाद प्याज को भी कद्दूकस कर लें।
- फिर एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें बेसन छान लें। इसके बाद बेसन में चिला फ्लेक्स, अजवायन, कटी हरी मिर्च और नमक डालकर मिक्स कर दें।
- इसके बाद बेसन में कद्दूकस किया टमाटर, कद्दूकस प्याज, अदरक का पेस्ट, हरी धनिया पत्ती और दही डालकर सभी सामग्रियों को मिला दें।
- अब थोड़ा-थोड़ा कर पानी डालते हुए चीले का घोल तैयार कर लें। एक नॉनस्टिक पैन/तवा मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रखें।
- जब तवा गरम हो जाए तो उस पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला दें। फिर कटोरी में चीले का घोल लेकर तवे के बीच में डालें और कटोरी से गोल-गोल फैला दें।
- कुछ सैकंड तक चीला सेकने के बाद किनारों पर थोड़ा-थोड़ा तेल डालें और फिर चीला पलट दें।
- अब दूसरी ओर चीले के ऊपर तेल लगाएं और सेकें। चीले को तब तक सेंकना है जब तक कि दोनों ओर से उसका रंग सुनहरा न हो जाए।
- इसके बाद टमाटर के चीले को एक प्लेट में उतार लें। इसी तरह सारे घोल से चीले तैयार कर लें।

ये भी पढ़े :

# बांग्लादेश ने भारतीय थाली और स्वाद को बनाया निशाना, दुर्गा पूजा में पद्मा हिल्सा पर प्रतिबंध लगाया

# ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका

# ममता बनर्जी ने रेजिडेंट डॉक्टरों को बताया 'राज्य की रीढ़', काम पर लौटने का किया आग्रह

# रोहित शेट्टी ने बदला क्लाइमेक्स, रिलीज से दो महीने पहले सिंघम अगेन में जोड़ा यह ट्विस्ट

# 2 News : पत्नी जान्हवी ने शेयर कीं विकास के अंतिम पलों की बातें, सोनाक्षी ने जहीर के साथ की गणपति की पूजा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com