मटर मशरूम : इस डिश के साथ बढ़ाएं डिनर का स्वाद, पार्टी में भी बनाकर लूट सकते हैं वाहवाही #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 25 Dec 2024 4:28:51

मटर मशरूम : इस डिश के साथ बढ़ाएं डिनर का स्वाद, पार्टी में भी बनाकर लूट सकते हैं वाहवाही #Recipe

मशरूम से कई डिश तैयार की जाती है। इसका इस्तेमाल शाकाहारी लोगों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं मटर मशरूम की। यह स्वादिष्ट होने के साथ सेहतमंद भी होती है। यह एक तरह की करी है। आप घर में ही रेस्टोरेंट जैसी इस डिश का मजा ले सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और मिनटों में तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको मसालों की जरूरत होगी। यह डिनर के लिए शानदार रेसिपी है। आप पार्टी में भी इसे बनाकर देखें। लोग उंगलियां चाटते रह जाएंगे और आप पर तारीफों की बौछार हो जाएगी।

matar mushroom,matar mushroom dinner,matar mushroom delicious,matar mushroom party,matar mushroom tasty,matar mushroom healthy,matar mushroom ingredients,matar mushroom recipe

सामग्री (Ingredients)

200 ग्राम मशरूम
2/3 कप जमे हुए मटर
3 मीडियम साइज के टमाटर
1 हरी मिर्च
1 चम्मच धनिया पाउडर
2/3 चम्मच लहसुन का पेस्ट
3 बड़े चम्मच रिफाइंड ऑयल
1 मीडियम साइज का प्याज
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2/3 चम्मच अदरक का पेस्ट
पानी और नमक आवश्यकतानुसार

matar mushroom,matar mushroom dinner,matar mushroom delicious,matar mushroom party,matar mushroom tasty,matar mushroom healthy,matar mushroom ingredients,matar mushroom recipe

विधि (Recipe)

– एक पैन या कड़ाही को गैस पर रखें और उसमें थोड़ा तेल डालकर गरम करें। इसके बाद इसमें बारीक कटा प्याज डालें और कुछ देर तक भूनें।
- फिर इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और महक जाने तक धीमी आंच पर भूनें। अब इसमें कटे हुए टमाटर और हरी मिर्च डालें।
- अच्छी तरह हिलाएं और हल्दी, लाल मिर्च व धनिया पाउडर डालें। इन चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और प्याज-टमाटर मसाला मिश्रण से तेल अलग होने तक भूनते रहें।
– फिर इसमें कटे हुए मशरूम और मटर डालें। अच्छी तरह हिलाएं और 2 से 3 मिनट तक भून लें।
- अब इसमें आवश्यकतानुसार पानी और नमक डालें। मशरूम पानी छोड़ देंगे इसलिए पानी उसी हिसाब से डालें।
– यदि मटर या मशरूम में पकने के बाद भी बहुत ज्यादा पानी है, तो इस करी को ढक्कन के बिना कुछ और मिनटों तक उबालकर पानी कम कर दें।
– अब पैन को ढककर मटर के नरम होने तक पकाएं। जब सभी चीजें अच्छी तरह पक जाएं, फिर गरम मसाला पाउडर छिड़कें और अच्छी तरह मिलाएं।

ये भी पढ़े :

# अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान कज़ाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, 110 यात्रियों में से 42 मरे

# सिर्फ 2,065 रुपये प्रति माह पर मिल रहा है Samsung Galaxy S23 256GB, कीमत में भारी गिरावट

# शाओमी जल्द लॉन्च करेगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15 Ultra 5G, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

# iPhone खरीदना हुआ आसान, 26,999 रुपये की अविश्वसनीय कीमत पर फ्लिपकार्ट दे रहा है Apple iPhone 15

# 2 News : ‘बेबी जॉन’ में सलमान की एंट्री देख याद आई ये 2 फिल्में, वीडियो लीक, बोनी ने बताई ‘नो एंट्री 2’ की रिलीज डेट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com