चुकंदर और गाजर का जूस : स्वाद होता है बेमिसाल, सर्दियों में आपकी सेहत का भी रखता ख्याल #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 21 Dec 2024 5:18:34

चुकंदर और गाजर का जूस : स्वाद होता है बेमिसाल, सर्दियों में आपकी सेहत का भी रखता ख्याल #Recipe

चुकंदर और गाजर ऐसी सब्जियां है जो जमीन के अंदर उगती हैं। ये फाइबर से भरपूर होती हैं और इनका सेवन करना बेहद फायदेमंद है। हालांकि इनका कसैला स्वाद कई बार पसंद नहीं आता है। ऐसे में आप इसके जूस का सेवन कर सकते हैं। सर्दियों में इसे पीने से बहुत फायदे होते हैं। इसका स्वाद तो शानदार होता ही है, साथ ही यह आपकी सेहत का भी पूरा ख्याल रखेगा। चुकंदर और गाजर दोनों में काफी एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। इनमें ऐसे यौगिक होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। ये हार्ट, पाचन और त्वचा का भी विशेष ख्याल रखती हैं। अब इसे बनाने में ज्यादा देर नहीं करें और इसके लिए हमारी रेसिपी की मदद लें।

carrot beetroot juice,carrot beetroot juice ingredients,carrot beetroot juice recipe,carrot beetroot juice tasty,carrot beetroot juice healthy,carrot beetroot juice winter,carrot beetroot juice energy drink,carrot,beetroot

सामग्री (Ingredients)

1 मीडियम साइज का चुकंदर
2 मीडियम साइज की गाजर
पानी (पतला करने के लिए)

carrot beetroot juice,carrot beetroot juice ingredients,carrot beetroot juice recipe,carrot beetroot juice tasty,carrot beetroot juice healthy,carrot beetroot juice winter,carrot beetroot juice energy drink,carrot,beetroot

विधि (Recipe)

- सबसे पहले चुकंदर और गाजर को अच्छी तरह से धो लें।
- फिर चुकंदर और गाजर को छील लें।
- चुकंदर और गाजर को छोटे टुकड़ों में काट लें।
- चुकंदर और गाजर को जूसर या ब्लेंडर में डालें और तब तक पीसे जब तक ये अच्छे से स्मूद ना हो जाए।
- अगर चाहें तो जूस को पतला करने के लिए थोड़ी मात्रा में पानी मिला सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# यूसुफ पठान का रिकॉर्ड ध्वस्त, IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे अनमोलप्रीत सिंह ने रचा इतिहास, लगाया लिस्ट ए का सबसे तेज शतक

# कोलकाता आरजी कर अस्पताल हादसा: आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष, बलात्कार और हत्या से किया इनकार

# अंबेडकर पर टिप्पणी: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमित शाह पर साधा निशाना, माफी मांगनी चाहिए

# टिपस्टर द्वारा लीक हुए Samsung Galaxy S25 Slim के स्पेसिफिकेशन, iPhone 17 Air से होगा ज़्यादा मोटा

# टीम इंडिया के लिए कप्तान के तौर पर बेहतरीन काम करेंगे बुमराह: एलन बॉर्डर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com