घर पर ही कम खर्चे में आसानी से तैयार करें बाजार से ज्यादा स्वादिष्ट एप्पल जैम #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 20 Dec 2024 5:08:25

घर पर ही कम खर्चे में आसानी से तैयार करें बाजार से ज्यादा स्वादिष्ट एप्पल जैम #Recipe

कई लोगों के लिए ब्रेकफास्ट में ब्रेड, बटर और जैम बेहतरीन चोइस होती है। सुबह-सुबह वैसे भी समय की कमी होती है। ऐसे में लगता है कि कोई ऐसी चीज मिल जाए जिसमें ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़े। उस समय अगर किचन में खाने के लिए कुछ नहीं है, तो ध्यान फ्रिज में रखी ब्रेड और जैम की तरफ जाता है। बच्चों को जैम खाना कुछ ज्यादा ही भाता है। क्या आप जानते हैं कि घर पर बड़ी आसानी से कम खर्चे में बाजार से कहीं अधिक स्वादिष्ट जैम बनाया जा सकता है। इसे बनाना बेहद आसान है और यह काफी लजीज होता है। इसके लिए आप हमारी रेसिपी फॉलो कर किसी भी प्रकार के झंझट से बच सकते हैं।

apple jam,apple jam bread,apple jam butter,apple jam breakfast,apple jam children,apple jam ingredients,apple jam recipe,apple jam tasty

सामग्री (Ingredients)

सेब - 1 किलो
चीनी पाउडर - 500 ग्राम
नींबू का रस - स्वादानुसार
इलायची पाउडर - 1 चम्मच
दालचीनी पाउडर - 1/2 चम्मच

apple jam,apple jam bread,apple jam butter,apple jam breakfast,apple jam children,apple jam ingredients,apple jam recipe,apple jam tasty

विधि (Recipe)

- सबसे पहले सेब को काटकर उसमें से बीज को अलग कर लें। बीज रहित जैम बनाने से जैम सही नहीं होता।
- सेब से बीज निकालने के बाद सेब को एक दिन पहले से ही किसी बर्तन में पानी भरके रख दें ताकि अगले दिन उबालने में ज्यादा समय नहीं लगे।
- सेब एक दिन पहले पानी में रखने से टेस्टी भी लगता है क्योंकि यह हल्का नरम हो जाता है।
- अगले दिन इसी बर्तन को गैस पर रखें और सेब को नरम होने तक अच्छे से उबाल लें।
- उबलने के बाद पानी से सेब को निकालकर मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें। इधर एक पैन में चीनी पाउडर डालें।
- कुछ देर बाद पैन से पीसे हुए सेब भी डालें और 5-6 मिनट अच्छे से पका लें। 5 मिनट बाद इसमें नींबू का रस, इलायची पाउडर व दालचीनी पाउडर डालकर अच्छे से चला दें।
- लगभग 5 मिनट पकने के बाद गैस बंद कर दें और ठंडा होने के बाद किसी बोतल में भरकर आराम से फ्रिज में रख दें और नाश्ते में निकालकर खाते रहें।

ये भी पढ़े :

# 3 इडियट्स और मुन्ना भाई के सीक्वल पर चल रहा है काम: विधु विनोद चोपड़ा

# मूली की भुर्जी : सर्दी में जो इसे चख लिया एक बार तो लगातार चलता रहेगा इसका सिलसिला #Recipe

# रोहित शर्मा के एनसीए को अल्टीमेटम के बाद बंगाल ने अगले मैच के लिए मोहम्मद शमी को दिया आराम

# बड़ा खुलासा: नए नाम से लॉन्च होगा सबसे सस्ता स्मार्टफोन iPhone SE 4

# अविश्वसनीय डील्स के साथ बाज़ार में धूम मचा रहे हैं ये ब्रांड, दे रहे हैं 6,000 रुपये से कम में स्मार्ट टीवी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com