महाशिवरात्रि स्पेशल : शिव को लगाए पान कोकोनट लड्डू का भोग #Recipe

By: Ankur Thu, 11 Mar 2021 09:35:53

महाशिवरात्रि स्पेशल : शिव को लगाए पान कोकोनट लड्डू का भोग #Recipe

आज महाशिवरात्रि का पावन पर हैं जो कि शिव को समर्पित होता हैं। आज शिव की पूजा कर उन्हें भोग लगाया जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए पान कोकोनट लड्डू बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे भोग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैं। ये लड्डू स्वादिष्ट होने के साथ ही इन्हें बनाना भी बहुत आसान हैं।

आवश्यक सामग्री

- खाने वाला पेठा 3 पीस (कद्दूकस किया हुआ)
- 150 ग्राम सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- 2-3 बूंदें पान एसेंस
- चुटकीभर ग्रीन फूड कलर
- 2 टेबलस्पून मिल्क पाउडर

paan coconut ladoo recipe,recipe,recipe in hindi,mahashivratri special recipe ,पान कोकोनट लड्डू रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, महाशिवरात्रि स्पेशल रेसिपी

- 50 ग्राम भुना हुआ खोआ
- 50 ग्राम गुलकंद
- थोड़ा-सा कद्दूकस किया हुआ नारियल (लपेटने के लिए)

बनाने की विधि

- कद्दूकस किए हुए पेठे में मिल्क पाउडर, पान एसेंस, कद्दूकस किया हुआ नारियल और ग्रीन कलर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- स्टफिंग बनाने के लिए खोआ और गुलकंद मिक्स करें।
- चिकनाई लगे हाथों से पानवाला मिश्रण हथेली पर फैलाएं और बीच में थोड़ा-सा खोआ-गुलकंद वाली स्टफिंग रखकर लड्डू बनाएं।
- कदूकस किए नारियल में लपेटकर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# महाशिवरात्रि स्पेशल : व्रत के दौरान करें फ्रूट रबड़ी का सेवन #Recipe

# महाशिवरात्रि स्पेशल : व्रत के दौरान करें साबूदाना लड्डू का सेवन #Recipe

# महाशिवरात्रि 2021 : मिनटों में तैयार होगी व्रत के लिए शुगर फ्री केसर पिस्ता फिरनी #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com