कोल्हापुरी ठेचा : इस मिर्ची की चटनी से कई गुना बढ़ जाता है खाने का स्वाद, होती है फटाफट तैयार #Recipe
By: Rajesh Mathur Sat, 30 Nov 2024 5:07:36
सर्दियों में तीखा खाने का अलग ही मजा है। ऐसे में हमेशा कुछ ऐसी चीज की तलाश रहती है जिसके स्वाद में वो बात हो। आज हम आपको ऐसी ही स्पाइसी डिश कोल्हापुरी मिर्ची का ठेचा की रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह खाने की थाली में तड़का लगाने के लिए बिल्कुल सही है। यह हरी चटनी न केवल खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि इसमें उपस्थित मसाले सेहत के लिए भी लाभकारी होते हैं। यह कुछ ही मिनटों में बन जाती है और इसे 2 दिन स्टोर भी किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए बहुत ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं पड़ती। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि को फॉलो करेंगे तो यह स्वादिष्ट डिश बनाने में जरा भी जोर नहीं आएगा।
सामग्री (Ingredients)
मिर्ची - 100 ग्राम
लहसुन - 15 से 20 कली
भुनी हुई मूंगफली - 50 ग्राम
जीरा - 1 चम्मच
नमक स्वादानुसार
तेल 2 से 3 चम्मच
विधि (Recipe)
- सबसे पहले मिर्च को धोकर पोछ लें और इसकी डंडियां तोड़ लें। इसे तीन पीस में काटकर एक प्लेट में रखें।
- अब गैस पर एक पैन में तेल डालें और गरम करें। जब ये गरम हो जाए तो इसमें जीरा डालें और इसे भुन लें।
- अब इसमें लहसुन डालकर अच्छी तरह पका लें। लहसुन का गुलाबी रंग होने से पहले इसमें कटी हरी मिर्च डालें और पकाएं।
- इसे 3 से 4 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर पकने दें। जब ये हल्कीे सॉफ्ट होने लगे तब इसमें बिना छिलके वाली भुनी मूंगफली डालें और इसे भी 1-2 मिनट पकाएं।
- फिर इसे लो फ्लेम पर रखें और नमक डालें। ध्यान रखें कि इसे ढंककर नहीं पकाना है।
- अब जब सारी चीजें हल्की पक चुकी हैं तो इसका फ्लेम बंद करें और कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- जब ये हल्की ठंडी हो जाए तो इसे या तो सील बट्टे पर पीस लें या इमामदस्ते में अच्छीं तरह कूट लें।
- अगर दोनों नहीं है तो आप थोड़ा-थोड़ा कर मिक्सी में 4 से 5 सैकंड के लिए दरदरा पीस लें। तैयार है कोल्हापुरी ठेचा।
ये भी पढ़े :
# कैंसर किसकी कमी से होता है? जानिए किन पोषक तत्वों की कमी से बढ़ सकता है खतरा
# गांव की लड़की ने कड़ी मेहनत से हासिल की तीन सरकारी नौकरियां, IAS बनने का लक्ष्य
# 2 News : ‘जोश’ फेम शरद कपूर पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप, प्रियंका की मां को आज तक है इस बात का अफसोस
# iQOO ने लॉन्च किए दो धमाकेदार स्मार्टफोन, Neo 10 और Neo 10 Pro
# वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पार्किंग में भीषण आग, 200 गाड़ियां जलकर राख; वीडियो वायरल